ETV Bharat / state

Attachment of Property:पूर्व विधायक विजय मिश्रा के भतीजे की सात करोड़ 30 लाख की संपत्ति कुर्क - manish mishra seven crore worth attached

भदोही पुलिस ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा (former MLA Vijay Mishra) के भतीजे की प्रयागराज में करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया है.

संपत्ति कुर्क
संपत्ति कुर्क
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 6:08 PM IST

प्रयागराजः आगरा जेल में बंद ज्ञानपुर के बाहुबली नेता विजय मिश्रा और उनके परिजनों पर पुलिस और प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व विधायक के भतीजे मनीष मिश्र की संपत्ति को भदोही पुलिस ने शुक्रवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कुर्क किया है.

जनपद में पूर्वांचल के बाहुबलियों में बाहुबली नेता विजय मिश्रा यहां की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से लगातार चार बार विधायक रह चुके हैं. पूर्व विधायक पर योगी सरकार का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. भदोही जिले की पुलिस टीम ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा की प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के खपटिहा गांव में 7 करोड़ 30 लाख रुपये की कीमत के तीन मंजिला आलीशान मकान को कुर्क किया है. पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ अपराध के बल पर अर्जित की गई पूर्व विधायक के भतीजे की इन संपत्तियों को कुर्क किया है. पूर्व विधायक के भतीज पर आरोप है कि उन्होंने गुंडई के बल पर संपत्ति अर्जित की है.

भदोही जिला प्रशासन अवैध तरीकों से खरीदे गए पूर्व विधायक की संपत्तियों को चिह्नित कर कुर्क कर रहा है. बता दें कि पूर्व विधायक पर हत्या, लूट, दुष्कर्म सहित कुल 83 मामलों में जेल में बंद हैं. पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर उनके आर्थिक साम्राज्य को खत्म कर रही है. मनीष मिश्रा बाहुबली विजय मिश्रा का भतीजा है. साथ ही विजय मिश्रा के गैंग का सक्रिय सदस्य भी है. शुक्रवार को कुर्की की इस कार्रवाई को भदोही पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत किया है. कुर्की की इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई थी. इसके साथ ही पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई के बाद दौरान ढोल बजाकर मुनादी भी करवाई गई. फिलहाल मनीष मिश्रा अभी जेल में बंद हैं.

यह भी पढ़ें-Murder of girlfriend in mau: दो बच्चों की मां का प्रेमी से सुबह हुआ विवाद, शाम को कुल्हाड़ी से कर दी गई हत्या

प्रयागराजः आगरा जेल में बंद ज्ञानपुर के बाहुबली नेता विजय मिश्रा और उनके परिजनों पर पुलिस और प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व विधायक के भतीजे मनीष मिश्र की संपत्ति को भदोही पुलिस ने शुक्रवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कुर्क किया है.

जनपद में पूर्वांचल के बाहुबलियों में बाहुबली नेता विजय मिश्रा यहां की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से लगातार चार बार विधायक रह चुके हैं. पूर्व विधायक पर योगी सरकार का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. भदोही जिले की पुलिस टीम ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा की प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के खपटिहा गांव में 7 करोड़ 30 लाख रुपये की कीमत के तीन मंजिला आलीशान मकान को कुर्क किया है. पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ अपराध के बल पर अर्जित की गई पूर्व विधायक के भतीजे की इन संपत्तियों को कुर्क किया है. पूर्व विधायक के भतीज पर आरोप है कि उन्होंने गुंडई के बल पर संपत्ति अर्जित की है.

भदोही जिला प्रशासन अवैध तरीकों से खरीदे गए पूर्व विधायक की संपत्तियों को चिह्नित कर कुर्क कर रहा है. बता दें कि पूर्व विधायक पर हत्या, लूट, दुष्कर्म सहित कुल 83 मामलों में जेल में बंद हैं. पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर उनके आर्थिक साम्राज्य को खत्म कर रही है. मनीष मिश्रा बाहुबली विजय मिश्रा का भतीजा है. साथ ही विजय मिश्रा के गैंग का सक्रिय सदस्य भी है. शुक्रवार को कुर्की की इस कार्रवाई को भदोही पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत किया है. कुर्की की इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई थी. इसके साथ ही पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई के बाद दौरान ढोल बजाकर मुनादी भी करवाई गई. फिलहाल मनीष मिश्रा अभी जेल में बंद हैं.

यह भी पढ़ें-Murder of girlfriend in mau: दो बच्चों की मां का प्रेमी से सुबह हुआ विवाद, शाम को कुल्हाड़ी से कर दी गई हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.