ETV Bharat / state

प्रयागराज में नवबंर में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के महाकुंभ का आयोजन, तैयारी शुरू - बीजेपी की खबर

प्रयागराज में नवबंर में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के महाकुंभ का आयोजन होगा. इसके लिए तैयारी की जा रही है.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 10:23 AM IST

सांसद ने दी यह जानकारी.

प्रयागराजः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के मौके पर 17 सितंबर को पूरे देश में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत की जाएगी. देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी की 18 कामगार जातियों के उत्थान के लिए इस योजना को लॉन्च करेंगे. हालांकि इस योजना का लाभ ओबीसी की 140 जातियों को मिलेगा. इस योजना के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 13 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान किया था.भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद संगम लाल गुप्ता के मुताबिक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से यूपी के 30 लाख लोग लाभान्वित होंगे.

प्रतापगढ़ के भाजपा सांसद ने प्रयागराज के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए जानकारी दी कि पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हर साल सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाता है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ओबीसी समाज के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत होने जा रही है. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हर जिले में एलईडी लगाकर किया जाएगा.

17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी इस योजना की शुरूआत करेंगे. इसके बाद भाजपा के कार्यकर्ता मंडल और बूथ स्तर तक इस योजना को पहुंचाने का काम करेंगे. बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता के मुताबिक इस योजना को एमएसएमई से भी जोड़ा जाएगा. उनके मुताबिक कामगारों को प्रशिक्षण के बाद 2 लाख से 10 लाख तक की आर्थिक मदद भी दी जाएगी.

नवंबर में ओबीसी महाकुंभ का आयोजन
भाजपा सांसद ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं और उनके लिए किए गए कार्यों को ओबीसी वर्ग तक पहुंचाने के लिए नवंबर माह के आखिरी हफ्ते में प्रयागराज में ओबीसी महाकुंभ का भी आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन को लेकर काशी क्षेत्र के ओबीसी मोर्चे की प्रयागराज में बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा. ओबीसी महाकुंभ के जरिए भाजपा ओबीसी समाज के लिए एक मजबूत संदेश देने की कोशिश की जाएगी. भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता के मुताबिक ओबीसी महाकुंभ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण भी शिरकत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः केशव प्रसाद मौर्या बोले, फूलपुर ही नहीं बिहार से भी लोकसभा चुनाव नहीं जीतेंगे नीतिश कुमार

ये भी पढ़ेंः शाहनवाज हुसैन बोले- महागठबंधन के नाम पर राहुल गांधी और केजरीवाल लिट्टी-चोखा खाने बिहार आएंगे

सांसद ने दी यह जानकारी.

प्रयागराजः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के मौके पर 17 सितंबर को पूरे देश में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत की जाएगी. देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी की 18 कामगार जातियों के उत्थान के लिए इस योजना को लॉन्च करेंगे. हालांकि इस योजना का लाभ ओबीसी की 140 जातियों को मिलेगा. इस योजना के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 13 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान किया था.भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद संगम लाल गुप्ता के मुताबिक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से यूपी के 30 लाख लोग लाभान्वित होंगे.

प्रतापगढ़ के भाजपा सांसद ने प्रयागराज के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए जानकारी दी कि पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हर साल सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाता है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ओबीसी समाज के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत होने जा रही है. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हर जिले में एलईडी लगाकर किया जाएगा.

17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी इस योजना की शुरूआत करेंगे. इसके बाद भाजपा के कार्यकर्ता मंडल और बूथ स्तर तक इस योजना को पहुंचाने का काम करेंगे. बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता के मुताबिक इस योजना को एमएसएमई से भी जोड़ा जाएगा. उनके मुताबिक कामगारों को प्रशिक्षण के बाद 2 लाख से 10 लाख तक की आर्थिक मदद भी दी जाएगी.

नवंबर में ओबीसी महाकुंभ का आयोजन
भाजपा सांसद ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं और उनके लिए किए गए कार्यों को ओबीसी वर्ग तक पहुंचाने के लिए नवंबर माह के आखिरी हफ्ते में प्रयागराज में ओबीसी महाकुंभ का भी आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन को लेकर काशी क्षेत्र के ओबीसी मोर्चे की प्रयागराज में बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा. ओबीसी महाकुंभ के जरिए भाजपा ओबीसी समाज के लिए एक मजबूत संदेश देने की कोशिश की जाएगी. भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता के मुताबिक ओबीसी महाकुंभ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण भी शिरकत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः केशव प्रसाद मौर्या बोले, फूलपुर ही नहीं बिहार से भी लोकसभा चुनाव नहीं जीतेंगे नीतिश कुमार

ये भी पढ़ेंः शाहनवाज हुसैन बोले- महागठबंधन के नाम पर राहुल गांधी और केजरीवाल लिट्टी-चोखा खाने बिहार आएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.