प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के संगम नगरी में 2025 में हिंदूओं का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और धार्मिक मेला लगेगा. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 'वॉटर स्पोर्ट्स' के साथ ही 'हॉट एयर बैलून' की सेवा शुरु करने की तैयारी की जा रही है. िस बार संगम के दूसरी तरफ अरैल इलाके में टेंट सिटी बसाये जाने की योजना है.
श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेगी सुविधा
महाकुंभ की शुरुआत साल 2025 में होगी. इसके पहले ही संगम के दूसरी तरफ अरैल घाट की तरफ टेंट सिटी बनाए जाने की संभावना है. ऐसे में वहां पर 'हॉट एयर बैलून' भी उड़ाया जाएगा, जिसमें बैठकर लोग आसमान से न सिर्फ संगम क्षेत्र का दर्शन कर सकेंगे, बल्कि ऐसे श्रद्धालुओं का मनोरंजन भी होगा. इसके अलावा टेंट सिटी वाले क्षेत्र को इस तरह से विकसित किया जाएगा कि वहां रहने वाले लोगों का किसी प्रकार की समस्या न हो. बता दें कि संगम नगरी में जनवरी माह में शुरू होने वाले माघ मेला में 'हॉट एयर बैलून' की सेवा ट्रायल के रूप में शुरू की जाएगी और उसकी सफलता को देखते हुए कुंभ मेले में यह सेवा आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को दी जाएगी.
हेलीकॉप्टर से जॉय राइडिंग का हो चुका है ट्रायल
माघ मेला के दौरान के हॉट एयर बैलून से संगम दर्शन की इस योजना से पहले हेलिकॉप्टर के जरिये जॉय राइडिंग की शुरुआत पहले ही हो चुकी है. 2019 के कुंभ मेला और उसके बाद के माघ मेला में भी लोग हेलीकॉप्टर के जरिये संगम और माघ मेले को आसमान से देखने का लुत्फ उठा चुके हैं. इसके अलावा हॉट एयर बैलून उड़ाने की योजना भी पहले शुरू की जानी थी, लेकिन वो पूरी तरह से सफल नहीं हो सकी. जिस वजह से जनवरी में लगने वाले माघ मेले की शुरुआत से पहले ही इस सेवा को शुरू करने की योजना बन चुकी है.
टूरिज्म डेवलपमेंट के अधिकारी ने बताया
उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन वरिष्ठ प्रबंधक डीपी सिंह ने बताया कि 'हॉट एयर बैलून' की सेवा के साथ ही वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के ट्रायल माघ मेला से पहले और मेले के दौरान किये जाने की योजना है. जिससे संगम के तीर्थ क्षेत्र के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा सके और श्रद्धालुओं के साथ ही पर्यटकों के आने की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी.
यह भी पढे़ं- लखनऊ विकास प्राधिकरण ने व्यावसायिक काॅम्पलेक्स, रो-हाउस सहित चार अवैध निर्माण किए सील
यह भी पढे़ं- काशी के फूलों की खुशबू से महकेगा विदेश, बनारस से 598 मीट्रिक टन का हुआ निर्यात