प्रयागराजः प्रदेश में योगी सरकार का ऑपरेशन नेस्तनाबूद जारी है और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में प्रयागराज में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बाहुबली माफिया अतीक अहमद पर 20 करोड़ की प्रापर्टी कुर्क की गई है. कार्रवाई के दौरान कई थानों की पुलिस मौजूद रही.
18 संपत्तियों पर नोटिस चस्पाया
थाना करैली एसओ ने रविवार शाम को गुजरात जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की एनुद्दीनपुर में 18 संपत्तियों पर कुर्की का नोटिस बोर्ड लगवा दिया. इस दौरान यहां पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही. पुलिस ने आसपास के लोगों को जानकारी दे दिया गया कि इन संपत्तियों की अब खरीद-फरोख्त और निर्माण कार्य नहीं होगा. अतीक अहमद की अब तक 170 करोड़ से अधिक कीमत की प्रॉपर्टी पर कार्रवाई हो चुकी है. जिलाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को गैंग एक्ट के तहत कुर्क किया गया.
करैली के एनुद्दीनपुर इन आरजी पर हुई कुर्क
एनुद्दीनपुर में आरजी संख्या 194 , 198 , 199 , 220 , 253 , 254 , 255 , 277 , 315 , 319 , 320 , 327 , 328/1 , 329/1 , 340 , 250 , 318, 320
संपत्ति पर कार्रवाई की गई. करैली पुलिस ने प्रॉपटी की कुर्क से पहले राजस्व विभाग से जांच करवाकर आरजी संख्या के आधार पर अतीक की प्रॉपर्टी को अलग कर लिया था. करैली पुलिस ने बताया कि एनुद्दीनपुर में 12 बीघा में फैली पूर्व सांसद माफ़िया अतीक अहमद की 18 प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया. प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत 20 करोड़ रुपये है. करवाई के दौरान करैली थाना एसओ बृजेश सिंह, उप निरीक्षक संजय सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, शेर सिंह, बिजेन्द्र सिंह, रोहित अन्य थानों की पुलिस बल मौजूद रहे.