प्रयागराज: बाहुबली माफिया अतीक अहमद ने बॉलीवुड के स्टार किंग खान शाहरुख खान के बंगले के नाम पर अपना एक बंगला ग्रेटर नोएडा में बनवाया था. इसको अब प्रयागराज पुलिस कुर्क करने की तैयारी में जुट गई है. पुलिस की तरफ से माफिया के न सिर्फ ग्रेटर नोएडा बल्कि लखनऊ और प्रयागराज की भी कुछ सम्पत्तियों को कुर्क करने की रिपोर्ट कोर्ट में दी गयी है.
पुलिस अब इस मामले में कुर्की का आदेश मिलने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद पुलिस की तरफ से गैंगस्टर व गुंडा एक्ट के तहत कुर्क करने की कार्रवाई करेगी. प्रयागराज पुलिस माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ और उसके परिवार वालों व गैंग मेंबर्स के द्वारा अवैध तरीके से अपराध के दम पर अर्जित की गई नामी और बेनामी सम्पत्तियों का लगातार पता लगाकर उसके खिलाफ कुर्की और सील करने की कार्रवाई कर रही है.
इसी के साथ नियमों के विपरीत करवाए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त भी करवाया गया है. इसी कड़ी में पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के प्रयागराज के अलावा लखनऊ और ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के बाटला हाउस इलाके में भी प्रॉपर्टी का पता लगाया है. माफिया द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई इन संपत्तियों को अब पुलिस कुर्क करने की कार्रवाई को जल्द ही अमल में ला सकती है.
पुलिस की तरफ से गुंडा एक्ट की धारा 14 (1) के तहत इन सम्पत्तियों को कुर्क करने के लिए कोर्ट में आवेदन किया गया है. जहां से इजाजत मिलने के बाद प्रयागराज पुलिस जिले के साथ ही ग्रेटर नोएडा और लखनऊ में भी कुर्की की कार्रवाई को अंजाम देने जाएगी. ग्रेटर नोएडा में अतीक अहमद ने एक आलीशान मकान बनवाया है, जिसका नाम उसने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बंगले मन्नत के नाम पर रखा था.
पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि जब शाहरुख खान के बंगले मन्नत की चर्चा माफिया अतीक अहमद ने सुनी तो उसने भी मन्नत नाम से बंगला बनवाने की ठान ली थी. जिसके बाद उसने दिल्ली के नजदीक ग्रेटर नोएडा में एक प्रॉपर्टी ली और उसको आलीशान तरीके से बनवाकर उसका नाम मन्नत रखा. अतीक और उसके करीबी इस आलीशान मकान को मन्नत कोठी के नाम से पुकारते थे.
इस मन्नत कोठी की कीमत कई करोड़ रुपये बतायी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक माफिया ने इसे 8 करोड़ में लिया था और कई करोड़ रुपये की लागत से आलीशान मन्नत कोठी बनवा ली थी. बताया यह भी जा रहा है कि जिस तरह से किंग खान ने अपने बंगले के बाहर पत्थर पर मन्नत लिखवाया है उसी तरह से माफिया ने भी अपने बंगले के बाहर मन्नत नाम पत्थर पर लिखवा रखा है.
पुलिस की अलग अलग टीमों की जांच में माफिया अतीक अहमद की दिल्ली के बाटला हाउस इलाके में भी प्रॉपर्टी होने का पता चला है. इसी के साथ लखनऊ के जिस फ्लैट में मुठभेड़ में मारा गया माफिया का बेटा असद रहता था. वह भी अतीक अहमद ने अपने करीबी ठेकेदार की पत्नी के नाम पर जबरन दर्ज करवा लिया था. इसी के साथ प्रयागराज में बंगाल होटल और बंगाल होटल के पास शाइस्ता परवीन के नाम के एक प्लॉट का भी पता चला है. पुलिस दिल्ली के साथ ही लखनऊ और प्रयागराज की संपत्तियों को कुर्क करने के लिए कोइट के आदेश का इंतजार कर रही है. पुलिस द्वारा कुर्क किये जाने वाले सभी सम्पत्तियों की अनुमानित कीमत 50 करोड़ या उससे अधिक तक हो सकती है.