ETV Bharat / state

प्रयागराज में 50 दिन बाद मिले सौ से कम कोरोना संक्रमित - प्रयागराज में 324 कोरोना मरीज स्वस्थ

यूपी के प्रयागराज में 50 दिन बाद से 100 से कम कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 96 मरीज मिले और 4 की मौत हो गई. वहीं, 324 लोग डिस्चार्ज हुए हैं.

author img

By

Published : May 20, 2021, 6:13 AM IST

प्रयागराजः जिले में 50 दिनों के बाद 100 से कम संक्रमितों की संख्या मिली है. 30 मार्च को 60 संक्रमित मिले थे, उसके बाद 31 मार्च को 213 संक्रमितों के मिलने के साथ ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी. जिले में बुधवार को 96 संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही 4 लोगों की मौत भी हुई है.संक्रमितों के मिलने की संख्या से तीन गुने से भी ज्यादा 324 लोग डिस्चार्ज हुये हैं. जिसमें से 31 लोग अलग-अलग अस्पतालों में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये हैं. वहीं, 293 लोग होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हुए हैं.

यह भी पढ़ें-प्रयागराज में महीने भर बाद 500 से नीचे आए कोरोना पॉजिटिव

96 कोरोना संक्रमित मरीज मिले
होली के बाद जिले में संक्रमितों के मिलने की संख्या में तेजी से बढ़ने से लगी. अप्रैल महीने की सत्रह तारीख आने तक जिले में 2 हजार 436 संक्रमित एक दिन में मिले थे. लेकिन सत्रह अप्रैल के बाद जिले में संक्रमितों के मिलने की संख्या में आयी और डेढ़ महीने बाद अब ये संख्या सौ से भी कम होकर 96 तक पहुंच गयी है. इससे पहले 30 मार्च को 60 और 27 मार्च को 80 संक्रमित मिले थे. फिलहाल जिले में संक्रमितों की संख्या में आयी कमी से जिले के लोगों के साथ ही अफसरों नें भी राहत की सांस ली है.

प्रयागराजः जिले में 50 दिनों के बाद 100 से कम संक्रमितों की संख्या मिली है. 30 मार्च को 60 संक्रमित मिले थे, उसके बाद 31 मार्च को 213 संक्रमितों के मिलने के साथ ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी. जिले में बुधवार को 96 संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही 4 लोगों की मौत भी हुई है.संक्रमितों के मिलने की संख्या से तीन गुने से भी ज्यादा 324 लोग डिस्चार्ज हुये हैं. जिसमें से 31 लोग अलग-अलग अस्पतालों में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये हैं. वहीं, 293 लोग होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हुए हैं.

यह भी पढ़ें-प्रयागराज में महीने भर बाद 500 से नीचे आए कोरोना पॉजिटिव

96 कोरोना संक्रमित मरीज मिले
होली के बाद जिले में संक्रमितों के मिलने की संख्या में तेजी से बढ़ने से लगी. अप्रैल महीने की सत्रह तारीख आने तक जिले में 2 हजार 436 संक्रमित एक दिन में मिले थे. लेकिन सत्रह अप्रैल के बाद जिले में संक्रमितों के मिलने की संख्या में आयी और डेढ़ महीने बाद अब ये संख्या सौ से भी कम होकर 96 तक पहुंच गयी है. इससे पहले 30 मार्च को 60 और 27 मार्च को 80 संक्रमित मिले थे. फिलहाल जिले में संक्रमितों की संख्या में आयी कमी से जिले के लोगों के साथ ही अफसरों नें भी राहत की सांस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.