प्रयागराज: शिक्षा सेवा अभिकरण को प्रयागराज के बजाय लखनऊ में खोले जाने के प्रस्ताव का वकील विरोध कर रहे हैं. वकीलों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हाईकोर्ट के बाहर सुंदरकांड का आयोजन किया. सुंदरकांड के जरिए हनुमान जी से प्रार्थना की गई कि सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करें. वकीलों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने निर्विवाद इस मामले को लेकर मिलने का समय दिया है. उन्होंने कहा कि अगर फिर भी बात नहीं बनती है तो आंदोलन उग्र होगा.
सुंदरकांड का पाठ कर रहे ये लोग कोई मंदिर के पुजारी या आम आदमी नहीं बल्कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील हैं. ये वकील पिछले कई दिनों से हाईकोर्ट के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी मांग है कि शिक्षा सेवा अभिकरण को प्रयागराज के बजाय लखनऊ में न खोला जाए. वकील पिछले कई दिनों से कभी मोटरसाइकिल रैली तो कभी उपमुख्यमंत्री तो कभी बुद्धि-शुद्धि यज्ञ और सुंदर कांड पाठ करके अपना विरोध जता रहे हैं.
पढ़ें- प्रयागराज में महिलाओं की लाश मिलने पर राष्ट्रीय महिला आयोग चिंतित
वकीलों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. फिलहाल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे मिलकर बातचीत करने की हरी झंडी दे दी है. हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष राकेश पांडेय ने कहा कि हो सकता है कि सुंदरकांड पाठ करने से सरकार की नींद खुली हो.