प्रयागराज: श्रावण मास के अंतिम सोमवार के मद्देनजर सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई. अंतिम सोमवार के अवसर पर दिनभर शिव भक्तों का तांता लगा रहा. प्रयागराज के प्रसिद्ध मंदिरों में पूजन अर्चन के अलावा रुद्राभिषेक करने के लिए श्रद्धालु लंबी कतारों में लगे नजर आये.
श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम-
- मंदिर में कांवड़ यात्रा लेकर आने वाले लोगों की भी भीड़ नजर आई.
- प्रयागराज के दर्जनभर से अधिक शिवालयों में अभिषेक, अनुष्ठान, पूजा अर्चना और महारुद्राभिषेक के कार्यक्रम आयोजित हुए.
- जिसमें मनकामेश्वर मंदिर, नाग वासुकी मंदिर और तक्षक तीर्थ शामिल हैं.
- बकरीद के साथ साथ नमाज पढ़ने के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये.
- विभिन्न भारतीय समितियों के द्वारा अनोखे ढंग से अंतिम सोमवार के कार्यक्रम आयोजित किए गए.
- हवन पूजन के अलावा भंडारा दान का भी कार्यक्रम सारा दिन चलता रहा.
- प्रयागराज के प्रसिद्ध शिव मंदिर पानीला धाम में भव्य मेले का आयोजन भी हुआ.
- मंदिरों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन के अलावा सिविल, डिफेंस स्काउट गाइड और एनसीसी कैडेटों को भी जगह-जगह पर लगाया गया था.
ये भी पढ़ें- कांवड़िया आज करेंगे भोले का जलाभिषेक