प्रयागराजः जिले में अपराधियों और भू-माफियाओं के खिलाफ पुलिस और प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है. अतीक अहमद, दिलीप मिश्रा, राजेश यादव और बच्चा पासी के बाद अब पूर्व सपा विधायक विजमा यादव के भाई राम लोचन यादव की अवैध संपत्ति पर पीडीए का बुलडोजर चला है. प्रशासन की कार्रवाई के दौरान देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई. प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के मुताबिक भू माफिया पर बिना नक्शे के ही बिल्डिंग बनाने का आरोप लगाया गया है.
भू-माफिया राम लोचन यादव के धूमनगंज स्थित कन्हाईपुर में मकान और गेस्ट हाउस को ध्वस्त कर दिया गया. आरोप है कि रामलोचन ने अपने आपराधिक रसूख का इस्तेमाल करते हुए कुछ सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के साथ ही बिना अनुमति के ही नक्शा पास कराए निर्माण भी करवा लिया. राम लोचन यादव पर धूमनगंज के अलावा कई अन्य स्थानों पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, मारपीट, धमकी देने और जमीन कब्जा करने के दर्जनों मामले दर्ज हैं.
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि भू-माफिया राम लोचन यादव ने 1500 वर्ग स्क्वायर मीटर में मकान का निर्माण कराया था. साथ ही रामलोचन ने इस जमीन को अपने बाहुबल के दम पर हासिल किया था, जिसका नक्शा भी पास नहीं था. इस पर कार्रवाई करते रामलोचन की अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त करवा दिया गया है और इसके साथ ही बाकी संपत्तियों को भी खंगाला जा रहा है. वैसे तो प्रशासन ने सभी अपराधियों की लिस्ट बना चुका है, जिसमें आठवें नंबर पर राम लोचन यादव के मकान पर बुलडोजर चलाया गया है. वहीं इस कार्रवाई के दौरान मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ ही सीओ भी मौजूद रहे.