ETV Bharat / state

संगम तट पर Air Show देखने उमड़ी लाखों की भीड़, शहर में सन्नाटा - प्रयागराज की खबरें हिंदी में

प्रयागराज (Prayagraj) में भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) पर आयोजित Air Show देखने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान शहर में सन्नाटा छा गया.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 6:53 AM IST

प्रयागराजः प्रयागराज (Prayagraj) में भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) के मौके पर हुए भव्य एयर शो को देखने के लिए लोगों की भारी उमड़ी. वायुसेना के वीर जाबांजो द्वारा लड़ाकू विमानों का करतब देखने के लिए संगम तट पर 27 लाख से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ने का अनुमान है. रविवार को हुए एयर शो को देखने के लिए प्रशासन के अनुमान से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी. एयर शो (Air Show) में वायुसेना के प्रमुख अफसरों के साथ ही यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.

Etv bharat
प्रयागराज की सड़कों पर छाया सन्नाटा.
प्रयागराज के संगम तट पर रविवार को हुए एयरफोर्स के जाबांज जवान लड़ाकू विमानों से लेकर सैन्य हेलीकॉप्टर तक ने हवाई करतब दिखाए. रविवार को एयर शो की शुरुआत 2 बजकर 50 मिनट पर होकर 4 बजकर 40 मिनट तक चला.एयर शो की शुरुआत दो चिनूक हेलीकॉप्टर से करतब के जरिये की गयी और कार्यक्रम की समाप्ति भी इसी हेलीकॉप्टर के प्रदर्शन के जरिए हुई.
Etv bharat
संगम तट पर एयर शो देखने उमड़ी भीड़.

लगभग दो घंटे तक चले इस एयर शो में भारतीय वायुसेना के 39 प्रकार के विमानों के द्वारा हवाई प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रयागराज के आसमान में भारतीय वायुसेना के लेटेस्ट फाइटर प्लेन से लेकर विंटेज प्लेन तक करतब दिखाते नजर आए. इसमे मुख्य रूप से चिनूक, चेतक, एएन32, किरन एमके, जगुआर, अपाचे, टाइगर मॉठ, हारवर्ड, डकोटा, पिलाटस,सी 295, सी 130, एएन 32, मिग 29, एम2के, पी 81, राफेल, सुखोई 30, तेजस, सी17, हॉक, बाइसन, विमानों ने हवा में हवाई करतब दिखाए.भारतीय वायुसेना के इन्हीं 108 विमानों ने करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक हवा में हैरतंगेज करतब दिखाए.

Etv bharat
संगम तट के दोनों ओर उमड़ी भारी भीड़
27 लाख लोगों के शो देखने का अनुमान प्रयागराज में 91 वां वायुसेना दिवस मनाया गया जिस मौके पर संगम क्षेत्र के साथ ही अरैल और झूंसी इलाके में एयर शो को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी थी.पुलिस प्रशासन के अफसरों के अनुमान के मुताबिक 27 लाख से ज्यादा लोगों ने इस एयर शो को देखा. अनुमान के अनुसार संगम क्षेत्र से 16 लाख जबकि यमुनापार के अरैल इलाके से 6 और गंगापार के झूंसी इलाके से 5 लाख के करीब लोगों ने एयर शो को देखा.

इस एयर शो को देखने के लिए प्रयागराज के साथ ही कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर के अलावा लखनऊ और वाराणसी जिले से भी बड़ी संख्या में लोग ट्रेन,बस के साथ ही प्राइवेट गाड़ियों से प्रयागराज आए हुए थे. वही जिस वक्त संगम पर एयर शो देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी वहीं उसी समय शहर के सबसे भीड़ भाड़ वाले सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर कर्फ्यू जैसा सन्नाटा पसरा हुआ था. इसी तरह का सन्नाटा एयर शो के दौरान पूरे शहर में देखने को मिला.

ये भी पढ़ेंः Indian Air Force Day: वायु सेना प्रमुख ने ली सलामी, नए ध्वज का अनावरण, गरुण कमांडों का शौर्य प्रदर्शन

ये भी पढ़ेंः राफेल और तेजस ने आसमान में दिखाए करतब, हैरान रह गए लोग, गूंजे भारत माता के जयकारे

प्रयागराजः प्रयागराज (Prayagraj) में भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) के मौके पर हुए भव्य एयर शो को देखने के लिए लोगों की भारी उमड़ी. वायुसेना के वीर जाबांजो द्वारा लड़ाकू विमानों का करतब देखने के लिए संगम तट पर 27 लाख से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ने का अनुमान है. रविवार को हुए एयर शो को देखने के लिए प्रशासन के अनुमान से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी. एयर शो (Air Show) में वायुसेना के प्रमुख अफसरों के साथ ही यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.

Etv bharat
प्रयागराज की सड़कों पर छाया सन्नाटा.
प्रयागराज के संगम तट पर रविवार को हुए एयरफोर्स के जाबांज जवान लड़ाकू विमानों से लेकर सैन्य हेलीकॉप्टर तक ने हवाई करतब दिखाए. रविवार को एयर शो की शुरुआत 2 बजकर 50 मिनट पर होकर 4 बजकर 40 मिनट तक चला.एयर शो की शुरुआत दो चिनूक हेलीकॉप्टर से करतब के जरिये की गयी और कार्यक्रम की समाप्ति भी इसी हेलीकॉप्टर के प्रदर्शन के जरिए हुई.
Etv bharat
संगम तट पर एयर शो देखने उमड़ी भीड़.

लगभग दो घंटे तक चले इस एयर शो में भारतीय वायुसेना के 39 प्रकार के विमानों के द्वारा हवाई प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रयागराज के आसमान में भारतीय वायुसेना के लेटेस्ट फाइटर प्लेन से लेकर विंटेज प्लेन तक करतब दिखाते नजर आए. इसमे मुख्य रूप से चिनूक, चेतक, एएन32, किरन एमके, जगुआर, अपाचे, टाइगर मॉठ, हारवर्ड, डकोटा, पिलाटस,सी 295, सी 130, एएन 32, मिग 29, एम2के, पी 81, राफेल, सुखोई 30, तेजस, सी17, हॉक, बाइसन, विमानों ने हवा में हवाई करतब दिखाए.भारतीय वायुसेना के इन्हीं 108 विमानों ने करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक हवा में हैरतंगेज करतब दिखाए.

Etv bharat
संगम तट के दोनों ओर उमड़ी भारी भीड़
27 लाख लोगों के शो देखने का अनुमान प्रयागराज में 91 वां वायुसेना दिवस मनाया गया जिस मौके पर संगम क्षेत्र के साथ ही अरैल और झूंसी इलाके में एयर शो को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी थी.पुलिस प्रशासन के अफसरों के अनुमान के मुताबिक 27 लाख से ज्यादा लोगों ने इस एयर शो को देखा. अनुमान के अनुसार संगम क्षेत्र से 16 लाख जबकि यमुनापार के अरैल इलाके से 6 और गंगापार के झूंसी इलाके से 5 लाख के करीब लोगों ने एयर शो को देखा.

इस एयर शो को देखने के लिए प्रयागराज के साथ ही कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर के अलावा लखनऊ और वाराणसी जिले से भी बड़ी संख्या में लोग ट्रेन,बस के साथ ही प्राइवेट गाड़ियों से प्रयागराज आए हुए थे. वही जिस वक्त संगम पर एयर शो देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी वहीं उसी समय शहर के सबसे भीड़ भाड़ वाले सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर कर्फ्यू जैसा सन्नाटा पसरा हुआ था. इसी तरह का सन्नाटा एयर शो के दौरान पूरे शहर में देखने को मिला.

ये भी पढ़ेंः Indian Air Force Day: वायु सेना प्रमुख ने ली सलामी, नए ध्वज का अनावरण, गरुण कमांडों का शौर्य प्रदर्शन

ये भी पढ़ेंः राफेल और तेजस ने आसमान में दिखाए करतब, हैरान रह गए लोग, गूंजे भारत माता के जयकारे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.