प्रयागराज : बदायूं रेप-मर्डर केस व लखनऊ गोलीकांड के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने माना है कि यूपी में अपराध शून्य नहीं हुआ है. डिप्टी सीएम ने रेप मर्डर के दोषियों को कानूनी कार्रवाई के तहत कुचलने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्यवाई करेगी. डिप्टी सीएम तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार की शाम प्रयागराज पहुंचे हैं.
'अपराधियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई'
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत जिन भी लोगों ने बदायूं की घटना को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ प्रदेश सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. कानूनी कार्रवाई के जरिए ही ऐसी जघन्य घटना को अंजाम देने वालों को सरकार कुचलने का काम करेगी. यही नहीं, इसके साथ ही लखनऊ में हुए गोलीकांड के आरोपियों के खिलाफ भी डिप्टी सीएम ने सख्त कार्रवाई किए जाने के संकेत दिए हैं.
'अपराधियों के मन में कानून और सरकार का भय'
बदायूं में रेप के बाद महिला की हत्या और लखनऊ में हुए गोलीकांड के बारे में सवाल पूछने पर डिप्टी सीएम ने बेबाकी से माना कि उत्तर प्रदेश में अभी अपराध शून्य नहीं हो पाया है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में लगातार अपराधियों-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिसका नतीजा है कि प्रदेश भर के अपराधियों के मन में कानून और सरकार का भय कायम हुआ है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चंद्रशेखर आजाद पार्क पहुंचे, जहां पर उन्होंने म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन किया. डिप्टी सीएम द्वारा बटन दबाकर जैसे ही म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन किया गया. संगीत की मधुर धुन और रंगीन रोशनी के साथ फाउंटेन चालू हो गया, जिसे देखने के लिए वहां पर लोगों की भीड़ भी जुटी थी. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि सालों पहले यह फाउंटेन खराब हो चुका था, जिसका जीर्णोद्धार करके रंगीन रोशनी और मधुर संगीत के साथ फिर से चालू किया गया है. इससे पार्क में आने वाले लोग इसका आनंद ले सकेंगे. इसके साथ ही सुबह शाम पार्क में सैर करने वालों को भी इस म्यूजिकल फाउंटेन को देखने का मौका मिलेगा. कार्यक्रम के दौरान फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल, विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी व भाजपा नेताओं के साथ कई अफसर भी मौजूद थे.