ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री ने टोंस नदी पर बनने जा रहे दो लेन सेतु का किया शिलान्यास - टोंस नदी पर पुल का शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज जिले में नाराबारी-कोरांव मार्ग पर टोंस नदी पर बनने जा रहे दो लेन सेतु का शिलान्यास किया. यह सेतु पहले बनाए गए पुल के जर्जर हो जाने से उसके बगल में बनाया जाएगा. क्षेत्रीय लोग इस पुल को बनाने की मांग काफी लंबे समय से कर रहे थे.

foundation stone of bridge over river tons in prayagraj
प्रयागराज में उपमुख्यमंत्री ने टोंस नदी पर बनने जा रहे दो लेन सेतु का किया शिलान्यास .
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 6:01 PM IST

प्रयागराज: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नाबार्ड योजना के अन्तर्गत नारीबारी से कोरांव को जोड़ने वाले मार्ग पर क्षतिग्रस्त हो चुके पुल के बगल में टोंस नदी पर बनने जा रहे 02 लेन सेतु का शिलान्यास किया. उन्होंने बारा और कोरांव तहसील के दोनों तरफ भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया. इस परियोजना की कुल लागत 6256.24 लाख रुपये है. सेतु की लम्बाई 718.88 मीटर है. परियोजना के पूर्ण होने का समय 24 माह निर्धारित है. सेतु का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा किया जाएगा.

यातायात में होगी सुगमता, बचेगा समय
पुल के शिलान्यास के मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस सेतु के बन जाने से बारा और कोरांव के लोगों को यातायात में सुगमता होगी और समय की बचत होगी. भारी वाहनों को पुराने हो चुके पुल पर आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता था. इससे भारी वाहनों को लम्बा चक्कर लगाकर अपने गन्तव्य तक जाना होता था. इस सेतु के बन जाने से इस समस्या से भी निजात मिलेगी. भारी वाहन कम समय से फर्राटा भरते हुए अपने गन्तव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे. इससे इस क्षेत्र में विकास कार्य तेज गति से होगा.

काफी दिन से लोग कर रहे थे पुल की मांग
उपमुख्यमंत्री ने कहा, इस क्षेत्र के लोगों की यह मांग काफी समय से चली आ रही थी, जिसको हमारी सरकार ने पूरा किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिए दृढ़संकल्पित है. प्रयागराज में विकास को गति प्रदान करने के लिए व जाम की समस्या से निजात के लिए पिछले कुछ वर्षो में कई पुलों व आरओबी का निर्माण कार्य कराया गया है. इसके अलावा कई पुलों और आरओबी का निर्माण कार्य प्रस्तावित है. उन्होंने वहां पर उपस्थित सेतु निगम के अधिकारियों से कहा कि पुल के निर्माण कार्य को तय समय से पहले ही पूरा कर लिया जाए.

प्रदेश में बह रही विकास की गंगा
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रयागराज को चारों ओर से रिंग रोड से जोड़ा जा रहा है. हमारी सरकार प्रयागराज के साथ-साथ प्रदेश के सभी जनपदों में विकास की गंगा बहा रही है. इसी तरह के आरओबी और पुलों का निर्माण कार्य लगभग हर जनपदों में चल रहा है. उन्होंने जसरा में लगने वाले जाम की समस्या के वहां के लोगों को निजात दिलाने के लिए जसरा रेलवे फाटक पर आरओबी के निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर स्थानीय सांसद रीता बहुगुणा जोशी, फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल, कोरांव के विधायक राजमणि कोल और बारा के विधायक अजय भारती सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे.

प्रयागराज: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नाबार्ड योजना के अन्तर्गत नारीबारी से कोरांव को जोड़ने वाले मार्ग पर क्षतिग्रस्त हो चुके पुल के बगल में टोंस नदी पर बनने जा रहे 02 लेन सेतु का शिलान्यास किया. उन्होंने बारा और कोरांव तहसील के दोनों तरफ भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया. इस परियोजना की कुल लागत 6256.24 लाख रुपये है. सेतु की लम्बाई 718.88 मीटर है. परियोजना के पूर्ण होने का समय 24 माह निर्धारित है. सेतु का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा किया जाएगा.

यातायात में होगी सुगमता, बचेगा समय
पुल के शिलान्यास के मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस सेतु के बन जाने से बारा और कोरांव के लोगों को यातायात में सुगमता होगी और समय की बचत होगी. भारी वाहनों को पुराने हो चुके पुल पर आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता था. इससे भारी वाहनों को लम्बा चक्कर लगाकर अपने गन्तव्य तक जाना होता था. इस सेतु के बन जाने से इस समस्या से भी निजात मिलेगी. भारी वाहन कम समय से फर्राटा भरते हुए अपने गन्तव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे. इससे इस क्षेत्र में विकास कार्य तेज गति से होगा.

काफी दिन से लोग कर रहे थे पुल की मांग
उपमुख्यमंत्री ने कहा, इस क्षेत्र के लोगों की यह मांग काफी समय से चली आ रही थी, जिसको हमारी सरकार ने पूरा किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिए दृढ़संकल्पित है. प्रयागराज में विकास को गति प्रदान करने के लिए व जाम की समस्या से निजात के लिए पिछले कुछ वर्षो में कई पुलों व आरओबी का निर्माण कार्य कराया गया है. इसके अलावा कई पुलों और आरओबी का निर्माण कार्य प्रस्तावित है. उन्होंने वहां पर उपस्थित सेतु निगम के अधिकारियों से कहा कि पुल के निर्माण कार्य को तय समय से पहले ही पूरा कर लिया जाए.

प्रदेश में बह रही विकास की गंगा
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रयागराज को चारों ओर से रिंग रोड से जोड़ा जा रहा है. हमारी सरकार प्रयागराज के साथ-साथ प्रदेश के सभी जनपदों में विकास की गंगा बहा रही है. इसी तरह के आरओबी और पुलों का निर्माण कार्य लगभग हर जनपदों में चल रहा है. उन्होंने जसरा में लगने वाले जाम की समस्या के वहां के लोगों को निजात दिलाने के लिए जसरा रेलवे फाटक पर आरओबी के निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर स्थानीय सांसद रीता बहुगुणा जोशी, फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल, कोरांव के विधायक राजमणि कोल और बारा के विधायक अजय भारती सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.