प्रयागराज: प्राकृतिक आपदाओं का शिकार अन्नदाता अब प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा है. कौंडियारा थाना क्षेत्र स्थित खपटिहा गांव के समीप प्रवाहित जारी रजबहा का बंधा टूट गया, जिसके कारण खपटिहा, बरबटिया और खीरी गांव के किसानों की सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल जलमग्न हो गई. प्रशासन की लापरवाही से टूटे बंधे को किसान बांधने की कोशिश कर रहे हैं.
200 बीघे गेहूं की फसल जलमग्न
किसान अनिल बिंद के मुताबिक रजबहा टूटने के कारण लगभग 200 बीघे गेहूं की फसल जलमग्न हो गई, जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं कुछ किसानों की गेहूं के साथ-साथ चना, मटर और प्याज की खेती भी इसकी चपेट में आ गई. अगर समय रहते पानी की निकासी नहीं हुई तो पूरी तरह से फसल नष्ट हो सकती है.
समाजवादी पार्टी ने मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
सिंचाई विभाग की लापरवाही का खामियाजा अब किसानों को भुगतना पड़ रहा है. किसानों की डूबी हुई फसल की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के जिला सचिव मनोज सिंह ने किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. उनका कहना है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही का खामियाजा किसानों को नहीं भुगतना पड़ेगा. इसके लिए वह सरकार से मांग करेंगे कि जिन किसानों की फसल नहर टूटने के कारण जल मग्न होकर नष्ट हुई है, उन सभी किसानों को सरकार या सिंचाई विभाग मुआवजे का भुगतान करे. उन्होंने कहा यदि सरकार मुआवजा नहीं देती है तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय किसान बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे.