प्रयागराजः जिले में मंगलवार को एमएलसी चुनाव की कवरेज के दौरान एक पत्रकार से अभद्रता की गई. पत्रकार का आरोप है कि उसने सिर्फ मतदान स्थल के बाहर नियम पालन न देख सवाल किए थे, जिस पर पुलिस अधिकारी तिलमिला गए . वहीं, मामले में एसपी गंगापार व डीएसपी ने कहा जांचकर की जाएगी कार्रवाई की जाएगी.
पोलिंग बूथ के बाहर गाड़ी
मंगलवार (01 दिसम्बर) को पूरे उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव को लेकर प्रत्येक पोलिंग बूथ पर वोट डाले गए. इसी के तहत प्रयागराज जिले की तहसील हंडिया व कोतवाली फूलपुर के अंतर्गत प्रतापपुर विकास खंड मुख्यालय पर भी पोलिंग बूथ बनाया गया. यहां संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं ने वोट डाले. वोटिंग के दौरान वहां मीडियाकर्मी भी पहुंच गए. पत्रकार का दावा है कि मीडिया का कैमरा देख सुरक्षाकर्मी अपना मास्क सहेजने लगे. इस बाबत जब रिपोर्टर ने सवाल किया कि मतदान केंद्र के बाहर किसके निर्देश पर दो पहिया वाहन खड़े हुए हैं. आरोप है कि सवाल पर तिलमिलाकर एक उपनिरीक्षक व एक कांस्टेबल ने अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया. उन्हें कवरेज से रोकने की कोशिश की और टीम को बैरंग लौटाना चाहा.
नियम तार-तार
दावा किया जा रहा है कि इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत हो रहे विधानपरिषद सदस्य के चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नियमों के पालन में खासी ढ़िलाई देखने को मिली. नियमों का पालन कराने वाले ही इन कायदों को तार-तार करते दिखे.
कराएंगे जांच
इस बाबत जब एसपी गंगापार धवल जायसवाल और पुलिस उपाधीक्षक फूलपुर रामसागर को जानकारी हुई तो उन्होंने संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांचकर कार्रवाई की बात कही है. इस दौरान पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट महेश सिंह सचान ने मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराए जाने का दावा किया है.