प्रयागराज: जिले में नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद नशे में धुत पति रात भर पत्नी के शव के साथ कमरे को बंद कर अंदर सोता रहा. सुबह जब पड़ोसी घर पहुंचा तो उसने खून देखकर पुलिस को सूचना दी. लेकिन, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पति मौके से फरार हो चुका था.
नशे में चाकू से किए कई बार वारः कीडगंज थाना क्षेत्र में धरकार बस्ती में रहने वाले मन्नू का मंगलवार की देर रात उसकी पत्नी ममता से झगड़ा हो गया. इसी दौरान मन्नू ने ममता के शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किये. जिससे ममता लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ी. इसके बाद भी मन्नू ने उसके शरीर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गयी. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति रातभर पत्नी के शव के साथ कमरे में ही सोता रहा. सुबह जब पड़ोस में रहने वाला रिश्तेदार उनके घर पहुंचा तो शव देखकर उसके होश उड़ गए. इसके बाद उसने घर में मौजूद मन्नू और ममता के मासूम बच्चों से बात की. बच्चों ने पड़ोसी को हत्या की जानकारी दी. इसके बाद पड़ोसी ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. लेकिन, पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी भाग चुका था. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. बुधवार फरार मन्नू को पुलिस टीम ने हिरासत में लेने के साथ वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है.
इसे भी पढ़े-महिला ने प्रेमी को पहले घर बुलाया, फिर पति के साथ मिलकर कर दी हत्या, जला दिए कपड़े
मजदूरी के बाद पति-पत्नी करते थे नशा: मृतक महिला के बच्चों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उनके पिता नशे में धुत होकर घर आये थे. इसके बाद मां के साथ पिता का झगड़ा हुआ. पिता ने कमरे में बंद करके मां को मार डाला और वही सो गया. पिता की दहशत की वजह से वो लोग भी घर के बाहर नहीं निकले. को यह भी पता चला है कि मन्नू और ममता दोनों दिन में मजदूरी और रात में नशा करते थे, जिससे उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था. डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस पकड़े गए मन्नू से अलग अलग पहलुओं से घटना के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने दिल्ली में मौजूद मृतक ममता के मायके वालों को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस मृतका के परिजनों से तहरीर लेने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.