प्रयागराज: करेली थाना क्षेत्र झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिला का अपने पति को नशा करने से रोकना भारी पड़ गया. इससे गुस्साए पति ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया. चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने महिला को कॉल्विन अस्पताल में भर्ती कराया. यहां ऑपरेशन के बाद उसकी हालत में सुधार है.
एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने दी जानकारी:
- आरोपी अपने बीबी और दो बच्चों के साथ शनिवार को बिहार के दरभंगा से प्रयागराज काम की तलाश में आया था.
- रात में उसे नशे की लत लगी तो पत्नी ने मना किया.
- इस पर पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया.
- वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति मौके से फरार हो गया.
- सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को कॉल्विन अस्पताल में भर्ती कराया.
- पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी हुई है.