प्रयागराज : राष्ट्रीय हिंदू संगठन का केंद्रीय कार्यालय में आयोजित विशाल हिंदू सैनिक सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. इस सम्मेलन में प्रयागराज जिले के लगभग एक हजार से ज्यादा हिंदू सैनिकों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान विशाल हिंदू सैनिक सम्मेलन में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी नीरज जायसवाल को सर्व सम्मानित से राष्ट्रीय हिंदू संगठन का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया.
नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनीत किया
प्रयागराज महानगर के अध्यक्ष हरिओम मिश्रा की अनुशंसा पर कमेटी में प्रमुख रूप से नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन के वक्ताओं के उद्बोधन ने समस्त हिंदू सैनिकों को अपने संस्कृति और धर्म के प्रति सजग प्रहरी के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया.
राष्ट्रीय हिंदू संगठन का सैनिक सम्मेलन संपन्न
राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र दुबे ने बताया कि रविवार को राष्ट्रीय हिंदू संगठन का सैनिक सम्मेलन संपन्न कराया गया है. इस सम्मेलन का उद्देश राष्ट्रीय हिंदू संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर राष्ट्रहित में कार्य किया जा सके. वहीं कार्यक्रम में मौजुद राणा सिंह, विशाल, आकाश, प्रांजल यादव, नितीश, सदाकांत, परमानन्द, चन्द्रिका पाण्डेय इस दौरान हजारों की संख्या में हिन्दू सैनिक की उपस्थिति रही.