ETV Bharat / state

हाईकोर्ट बार का चुनाव सोमवार को, 8500 मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल - हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव सोमवार को होंगे. सुबह दस बजे मतदान शुरू होगा. इसमें साढे आठ हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 10:01 PM IST

प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन वर्ष 2023-24 चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी है. सोमवार को सुबह 10:00 बजे से मतदान होगा इस बार के चुनाव में लगभग साढ़े आठ हजार अधिवक्ता मतदाता अपने मतदान मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान शाम को 5:00 बजे तक चलेगा इसके बाद मत पेटियों को सीलबंद करके कड़ी सुरक्षा में बार एसोसिएशन के कार्यालय में रखा जाएगा.

चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी और महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अधिवक्ताओं को मतदान के लिए ड्रेस में आना होगा अन्यथा उन्हें मताधिकार से वंचित कर दिया जाएगा. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि चुनाव मतदान व्यवस्था पूरी तरीके से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी. इसके लिए सभी पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वकीलों को मतदान के लिए अपने पहचान पत्र की एक फोटो कॉपी भी साथ में लानी होगी.

इस बार के चुनाव में 28 सदस्य कार्यकारिणी के लिए कॉल 181 उम्मीदवार मैदान में है. इनमें अध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा संयुक्त सचिवों के 4 पदों के अलावा कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों के पद शामिल है. चुनाव कार्य की निगरानी वरिष्ठ चुनाव अधिकारी अनिल भूषण व उप चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी तथा महेंद्र बहादुर सिंह की निगरानी में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज एमपी-एमएलए की तरह नहीं होगा इस बार हाईकोर्ट बार का चुनाव

प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन वर्ष 2023-24 चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी है. सोमवार को सुबह 10:00 बजे से मतदान होगा इस बार के चुनाव में लगभग साढ़े आठ हजार अधिवक्ता मतदाता अपने मतदान मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान शाम को 5:00 बजे तक चलेगा इसके बाद मत पेटियों को सीलबंद करके कड़ी सुरक्षा में बार एसोसिएशन के कार्यालय में रखा जाएगा.

चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी और महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अधिवक्ताओं को मतदान के लिए ड्रेस में आना होगा अन्यथा उन्हें मताधिकार से वंचित कर दिया जाएगा. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि चुनाव मतदान व्यवस्था पूरी तरीके से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी. इसके लिए सभी पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वकीलों को मतदान के लिए अपने पहचान पत्र की एक फोटो कॉपी भी साथ में लानी होगी.

इस बार के चुनाव में 28 सदस्य कार्यकारिणी के लिए कॉल 181 उम्मीदवार मैदान में है. इनमें अध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा संयुक्त सचिवों के 4 पदों के अलावा कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों के पद शामिल है. चुनाव कार्य की निगरानी वरिष्ठ चुनाव अधिकारी अनिल भूषण व उप चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी तथा महेंद्र बहादुर सिंह की निगरानी में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज एमपी-एमएलए की तरह नहीं होगा इस बार हाईकोर्ट बार का चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.