ETV Bharat / state

हाईकोर्ट ने पूछा - क्यों नहीं कर रहे आदेश का अनुपालन, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से 24 घंटे में मांगा हलफनामा - प्रताप सिंह बघेल

69000 सहायक अध्यापक भर्ती (69000 assistant teacher recruitment) मामले में आदेश का अनुपालन नहीं करने के संदर्भ में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से 24 घंटे में हलफनामा मांगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 10:50 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में एक अंक देने के मामले में आदेश का अनुपालन नहीं करने के संदर्भ में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से 24 घंटे में हलफनामा मांगा है. कोर्ट ने उनसे पूछा है कि आदेश का अनुपालन क्यों नहीं कर रहे हैं. प्रथमदृष्टया यह न्यायालय की अवमानना है. कोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल को पक्षकार बनाने की अनुमति देते हुए याचिका को 23 नवंबर को पेश करने का आदेश दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने उपेंद्र कुमार दयाल व अन्य की अवमानना याचिका पर दिया है. याची के अधिवक्ता अनुराग त्रिपाठी और राहुल मिश्र ने कोर्ट से प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम को पक्षकार बनाने की अनुमति मांगी, कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया।

प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पक्षकार बनाने की अनुमति.
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पक्षकार बनाने की अनुमति.

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी से मांगा गया था हलफनामा

सरकार की ओर से कहा गया कि इसी मामले में लखनऊ पीठ में विशेष अपील लंबित है. अपील तय होने तक सुनवाई स्थगित की जाए. अधिवक्ता अनुराग त्रिपाठी ने इस पर आपत्ति की. कहा कि सरकार ने विशेष अपील दाखिल नहीं की है. अभ्यर्थी की अपील है और उस पर कोई अंतरिम आदेश नहीं हुआ है. सुप्रीम कोर्ट तक ने गलत प्रश्न पर एक नंबर देकर परिणाम में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का आदेश दिया है, जिसका पालन नहीं किया जा रहा है. पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी से आदेश के अनुपालन के संदर्भ में 48 घंटे में हलफनामा मांगा था, लेकिन शपथपत्र नहीं प्रस्तुत किया गया.

यह भी पढ़ें : शस्त्र लाइसेंस में फर्जीवाड़े का मामला: विधायक अब्बास अंसारी की जमानत याचिका खारिज

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को दिए निर्देश, कहा- सरकारी बाल गृहों में खेल व मनोरंजन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएं

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में एक अंक देने के मामले में आदेश का अनुपालन नहीं करने के संदर्भ में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से 24 घंटे में हलफनामा मांगा है. कोर्ट ने उनसे पूछा है कि आदेश का अनुपालन क्यों नहीं कर रहे हैं. प्रथमदृष्टया यह न्यायालय की अवमानना है. कोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल को पक्षकार बनाने की अनुमति देते हुए याचिका को 23 नवंबर को पेश करने का आदेश दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने उपेंद्र कुमार दयाल व अन्य की अवमानना याचिका पर दिया है. याची के अधिवक्ता अनुराग त्रिपाठी और राहुल मिश्र ने कोर्ट से प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम को पक्षकार बनाने की अनुमति मांगी, कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया।

प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पक्षकार बनाने की अनुमति.
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पक्षकार बनाने की अनुमति.

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी से मांगा गया था हलफनामा

सरकार की ओर से कहा गया कि इसी मामले में लखनऊ पीठ में विशेष अपील लंबित है. अपील तय होने तक सुनवाई स्थगित की जाए. अधिवक्ता अनुराग त्रिपाठी ने इस पर आपत्ति की. कहा कि सरकार ने विशेष अपील दाखिल नहीं की है. अभ्यर्थी की अपील है और उस पर कोई अंतरिम आदेश नहीं हुआ है. सुप्रीम कोर्ट तक ने गलत प्रश्न पर एक नंबर देकर परिणाम में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का आदेश दिया है, जिसका पालन नहीं किया जा रहा है. पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी से आदेश के अनुपालन के संदर्भ में 48 घंटे में हलफनामा मांगा था, लेकिन शपथपत्र नहीं प्रस्तुत किया गया.

यह भी पढ़ें : शस्त्र लाइसेंस में फर्जीवाड़े का मामला: विधायक अब्बास अंसारी की जमानत याचिका खारिज

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को दिए निर्देश, कहा- सरकारी बाल गृहों में खेल व मनोरंजन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.