प्रयागराज: जिले के नुरुल्लाह रोड निवासी यूट्यूबर हीर खान को पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद गिरफ्तार किया था. हीर खान को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने हीर खान के मोबाइल और कंप्यूटर भी खंगाले, जिसमें बेहद आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं. लैपटॉप और मोबाइल से कुछ ऐसे सुराग मिले हैं, जिससे पुलिस को शक है कि हीर खान का आतंकियों से संपर्क के आसार लगाए जा रहे हैं.
आरोपी हीर खान ने कुछ दिन पहले यूट्यूब पर देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ वीडियो अपलोड किया था, जो काफी चर्चा में रहा था, जिसके बाद हिंदू संगठनों में रोष था. इसके बाद पुलिस ने इसको संज्ञान में लेते हुए महिला आरोपी हीर खान को गिरफ्तार किया था.
लैपटॉप में छुपे हैं कई राज
खुल्दाबाद पुलिस ने जब हीर खान के मोबाइल और लैपटॉप चेक किया तो कई संदिग्ध बातें सामने आई हैं. हीर खान के लैपटॉप को जांच कराने में पता चला कि हीर दो ईमेल आईडी इस्तेमाल करती है. एक ईमेल हीर जहर के नाम से है और दूसरा अकाउंट सच्ची बात के नाम से है. ऐसे में हीर का लैपटॉप और मोबाइल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजने की तैयारी की गई है.
गहनता से की जा रही जांच
प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित का कहना है कि खुल्दाबाद थाना क्षेत्र से पकड़ी गई इस महिला की जांच की जा रही है. हर पहलू और हर बिंदु को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. जहां-जहां पर इसने अपने मोबाइल से बातचीत की है, उस हर पहलू पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है. लैपटॉप, मोबाइल को सील करके उसकी गहनता से जांच की जा रही है. टेरोरिज्म से लेकर देश के अहित में जो भी क्रियाकलाप सामने आए हैं, उस पर एटीएस और अन्य एजेंसियों के माध्यम से जांच कराई जा रही है.
एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि पुलिस को कुछ ऐसे सुराग मिले हैं, जिस पर पुलिस मामले के नजदीक तक पहुंच चुकी है. इसके बैंक अकाउंट को भी काफी बारीकी से देखा जा रहा है कि अभी तक इसने देश से बाहर या अन्य किसी से किस लिए और कितनी बार पैसे लिए एक दो सुराग इनके इन अकाउंट से भी पुलिस को प्राप्त हुए हैं. ये महिला किसी मौलाना के जरिए पैसे का लेनदेन करती थी.