प्रयागराज: जिले में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है. बारिश की वजह से शहर के कई बाजार और इलाके तालाब में तब्दील हो गए हैं. इसकी वजह से लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.
प्रयागराज के प्रमुख बाजारों और आबादी वाले मोहल्लों में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यहां जगह-जगह जलभराव हो गया है. इसकी वजह से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे फ्लाईओवर के नीचे बनाए गए पुलों के नीचे भारी जलजमाव से वाहनों का यहां से गुजरना दूभर हो गया है. कई जगह लोगों के दुकानों में पानी घुस गया है. जिसकी वजह दुकानदारों को अपनी दुकानें तक बंद करनी पड़ी.
इसे भी पढ़ें:हेड कांस्टेबल पर आरोप, महिला को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म