प्रयागराज: हनुमान जयंती के मौके पर शुक्रवार को प्रयागराज में संगम किनारे स्थित लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में बजरंगबली का भव्य श्रृंगार किया गया. इसके बाद विशेष आरती की गई. आरती में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि समेत कई खास लोग शामिल हुए.
इस मौके पर बजरंग बली को छप्पन व्यंजनों का भोग भी लगाया गया. इस दौरान पूरे मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था. शाम को हुई विशेष आरती में कोरोना के खात्मे की प्रार्थना खास तौर पर की गई. यह दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां बजरंग बली लेटी हुई अवस्था में अपने भक्तों को दर्शन देते हैं और उनका कल्याण करते हैं.
दूर-दूर से पहुंचे भक्त
हनुमान जयंती पर संगम के किनारे बसे बड़े हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया. इस मौके पर बड़े हनुमान जी के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त सुबह से लेकर शाम तक मंदिर में पहुंचते रहे. मंदिर का भव्य श्रृंगार देखकर हर कोई मोहित रहा.