प्रयागराज: जिले के बेली हॉस्पिटल के परिसर में फिट इंडिया और स्मार्ट सिटी के तहत ओपन जिम खोलने की व्यवस्था की जा रही है. इससे मरीजों के साथ तीमारदार और हॉस्पिटल कर्मचारी फिट रहेंगे. जिम के लिए कागजी कार्यवाही की जा चुकी है. जल्द गार्डन में ओपन जिम का काम शुरू हो जाएगा.
फिजियोथेरेपी के मरीजों को मिलेगा लाभ
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुषमा श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल में डेली फिजियोथेरेपी के मरीज आते हैं. ऐसे में ओपन जिम उनके लिए बहुत फायदेमंद होगा. थेरेपी के बाद अगर वह ओपन जिम में एक्ससाइज करेंगे तो वह पूरी तरफ से फिट रहेंगे. कुछ दिन में अस्पताल में ओपन जिम की मशीनें आ जाएंगी. अस्पताल के मरीजों के साथ ही डॉक्टर और स्टॉप कर्मचारी भी इसका लाभ ले सकेंगे.
अस्पताल परिसर में ओपन जिम मेरा एक सपना था जो फिट इंडिया के तहत अब हॉस्पिटल में लगने वाला है. ओपन जिम से मरीजों के साथ ही डॉक्टर और कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा. कर्मचारी सुबह-शाम एक्ससाइज करने से स्वस्थ रहेंगे. ओपन जिम के लिए कागजी कार्यवाही और उच्च अधिकारियों की भी परमिशन मिल गई है. बहुत ही जल्द जिला अस्पताल में ओपन जिम का काम शुरू हो जाएगा.
-सुषमा श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक