ETV Bharat / state

बुलंदशहर में बवाल; हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग, एक युवक घायल - BULANDSHAHR NEWS

ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए पुलिस की गाड़ी को घेरा, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली युवक को लगी, गांव में पुलिस और पीएसी तैनात

गांव चिट्टा मुकीमपुर में तैनात पुलिस.
गांव चिट्टा मुकीमपुर में तैनात पुलिस. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 8:09 PM IST

बुलंदशहरः के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव चिट्टा मुकीमपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर फकरुद्दीन को पकड़ने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक युवक घायल हो गया. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने के साथ 12 से अधिक ग्रामीणों को हिरासत में लिया है. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस तो हुआ बवालबता दें कि हिस्ट्रीशीटर फकरुद्दीन पर 20 हजार रुपये का इनाम था और वह काफी समय से फरार चल रहा था. फकरुद्दीन रविवार सुबह शादी समारोह में शामिल होने के लिए शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मेवाती पहुंचा था. सूचना मिलते ही सलेमपुर और शिकारपुर थाना पुलिस टीम के साथ गांव पहुंच गई. जैसे ही पुलिस ने फकरुद्दीन को पकड़कर गाड़ी में बैठाया. आसपास के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और पुलिस टीम को घेर लिया.ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी रोकीग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को रोक लिया और पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिससे एक गोली 19 वर्षीय जीशान की जांघ में लग गई. घायल जीशान को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने फकरुद्दीन को गिरफ्तार करने के साथ इस घटना में शामिल 12 से अधिक ग्रामीणों को हिरासत में लिया है.

हिस्ट्रीशीटर पर पहले से 10 से ज्यादा मामले हैं दर्ज
एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि फकरुद्दीन पर जिले में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही प्रयागराज में भी वांटेड है. हिस्ट्रीशीटर का रिकॉर्ड काफी आपराधिक है और वह लंबे समय से फरार था. फकरुद्दी को पुलिस जब पकड़ने गई तो ग्रामीणों ने पुलिस पर हमलावर हो गए थे. पुलिस के साथ मारपीट की गई और फायरिंग की गई. जवाब में फायरिंग की गई. घटना के बाद गांव में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है. इसके साथ हिरासत में लिए गए ग्रामीणों से पूछताछ पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़ें-संभल में हिंसा और बवाल; पथराव और गोलीबारी में 3 युवकों की मौत, 24 घंटे के लिए इंटनरेट सेवाएं बंद

बुलंदशहरः के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव चिट्टा मुकीमपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर फकरुद्दीन को पकड़ने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक युवक घायल हो गया. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने के साथ 12 से अधिक ग्रामीणों को हिरासत में लिया है. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस तो हुआ बवालबता दें कि हिस्ट्रीशीटर फकरुद्दीन पर 20 हजार रुपये का इनाम था और वह काफी समय से फरार चल रहा था. फकरुद्दीन रविवार सुबह शादी समारोह में शामिल होने के लिए शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मेवाती पहुंचा था. सूचना मिलते ही सलेमपुर और शिकारपुर थाना पुलिस टीम के साथ गांव पहुंच गई. जैसे ही पुलिस ने फकरुद्दीन को पकड़कर गाड़ी में बैठाया. आसपास के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और पुलिस टीम को घेर लिया.ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी रोकीग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को रोक लिया और पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिससे एक गोली 19 वर्षीय जीशान की जांघ में लग गई. घायल जीशान को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने फकरुद्दीन को गिरफ्तार करने के साथ इस घटना में शामिल 12 से अधिक ग्रामीणों को हिरासत में लिया है.

हिस्ट्रीशीटर पर पहले से 10 से ज्यादा मामले हैं दर्ज
एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि फकरुद्दीन पर जिले में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही प्रयागराज में भी वांटेड है. हिस्ट्रीशीटर का रिकॉर्ड काफी आपराधिक है और वह लंबे समय से फरार था. फकरुद्दी को पुलिस जब पकड़ने गई तो ग्रामीणों ने पुलिस पर हमलावर हो गए थे. पुलिस के साथ मारपीट की गई और फायरिंग की गई. जवाब में फायरिंग की गई. घटना के बाद गांव में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है. इसके साथ हिरासत में लिए गए ग्रामीणों से पूछताछ पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़ें-संभल में हिंसा और बवाल; पथराव और गोलीबारी में 3 युवकों की मौत, 24 घंटे के लिए इंटनरेट सेवाएं बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.