बुलंदशहरः के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव चिट्टा मुकीमपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर फकरुद्दीन को पकड़ने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक युवक घायल हो गया. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने के साथ 12 से अधिक ग्रामीणों को हिरासत में लिया है. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
थाना सलेमपुर पुलिस टीम, प्रयागराज से 20 हजार रुपये के पुस्कार घोषित अभियुक्त को गिरफ्तार करने गयी थी। जब पुलिस टीम अभियुक्त को लेकर जाने लगी तो गावं के लोगो द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए अभियुक्त को छुडाने का प्रयास किया। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की बाइट। pic.twitter.com/lZwLiIICWw
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) November 24, 2024
हिस्ट्रीशीटर पर पहले से 10 से ज्यादा मामले हैं दर्ज
एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि फकरुद्दीन पर जिले में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही प्रयागराज में भी वांटेड है. हिस्ट्रीशीटर का रिकॉर्ड काफी आपराधिक है और वह लंबे समय से फरार था. फकरुद्दी को पुलिस जब पकड़ने गई तो ग्रामीणों ने पुलिस पर हमलावर हो गए थे. पुलिस के साथ मारपीट की गई और फायरिंग की गई. जवाब में फायरिंग की गई. घटना के बाद गांव में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है. इसके साथ हिरासत में लिए गए ग्रामीणों से पूछताछ पुलिस कर रही है.