प्रयागराज: जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पीएम जेडीवाई की महिला खाता धारकों के अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेजी जाएगी. 6 मई से 20 मई तक जिनके खाता संख्या के अंत में 4 या 5 अंक है, उनके खाते में धनराशि भेजी जाएगी.
अलग-अलग तारीखों को अलग-अलग नंबर के खाते में डाले जाएंगे पैसे
8 मई से अंत में 6 और 7 अंक वाले खाता धारकों में और 11 मई को 8 या 9 अंक वाले खाता धारकों के खाते में पैसे भेजे जाएंगे. डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी खाता धारकों के खाते में समय से धनराशि पहुंच जानी चाहिए. इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही ना हो.
'बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन'
जिलाधिकारी ने कहा कि बैंक को ध्यान में रखते हुए आने वाले कुछ दिनों में बैंक शाखाओं, बैंक मित्र प्वाइंट और एटीएम पर पैसे निकालने के लिए भीड़ एकत्रित होने की सम्भावना है. ऐसे में सभी जगाहों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि खाता संख्या के अनुसार ही पैसे निकालने जाएं. बेवजह बैंक के बाहर जाकर भीड़ न लगाए.