प्रयागराज: प्रदेश में शिक्षा सेवा न्यायाधिकरण गठन के मुद्दे पर गवर्निंग काउंसिल की बैठक सोमवार को संपन्न हो गई. इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करने का निर्णय लिया है. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य के आश्वासनों को सकारात्मक माना गया है.
अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिया जाना है. मुख्यमंत्री रूस के दौरे से 13 अगस्त को वापस आ रहे हैं. बार एसोसिएशन मुख्यमंत्री से मिलकर कानूनी और व्यवहारिक पक्ष रखेगा. बार एसोसिएशन की मांग है कि जहां हाई कोर्ट की प्रधान पीठ है, वहीं अधिकरण स्थापित होना चाहिए.
गवर्निंग काउंसिल की बैठक संपन्न
- गवर्निंग काउंसिल की बैठक महासचिव जे बी सिंह ने बुलाई थी.
- बैठक की अध्यक्षता राकेश पांडेय ने किया.
- बार के पदाधिकारियों सहित पूर्व सचिव भी बैठक में शामिल हुए.
- सभी ने मुख्यमंत्री के समक्ष पक्ष रखकर सही निर्णय के लिए बात करने पर बल दिया.
- बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमण्डल ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मिलकर ज्ञापन सौंपा.
पढें- प्रयागराज: सावन के अंतिम सोमवार को हाटकेश्वर नाथ के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
विधि परामर्शी और प्रमुख सचिव न्याय डी के सिंह भी उपमुख्यमंत्री के साथ बैठक में शामिल थे. उपमुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद विचार के लिए गवर्निंग काउंसिल की बैठक बुलाई गई थी. बैठक ओल्ड स्टडी रूम में संपन्न हुई.