प्रयागराज: प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री अब गांधी के बारे में जान सकेंगे. इसके लिए उत्तर मध्य रेल द्वारा प्रयागराज जंक्शन पर विशेष गैलरी बनाई है. इसमें बापू के जीवन से जुड़े पहुलओं को लोग करीब से जान सकेंगे. इसका शुभारंभ 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर उत्तर मध्य रेल के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने किया.
रेलवे स्टेशन पर लगी गांधी विशेष गैलरी
- गांधी जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम के तहत प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड में तीन गैलरी में गांधी के जीवन से जुड़े फोटोग्राफ को संकलित किया गया है.
- इसमें उनके द्वारा किया गया दांडी मार्च, स्वतंत्रता आन्दोलन और सेवा ग्राम के चित्रों को लगाया गया है.
- इसके अलावा प्लेटफॉर्म एक पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले लगाया गया है, जिसमें उनके जीवन के बारे में जानकारी मौजूद है.
- 2 अक्टूबर को उत्तर मध्य रेलवे ने इस गैलेरी के उद्घाटन के साथ ही गांधी जयंती को सामुदायिक दिवस के रूप में मनाई.
इसे भी पढ़ें-उत्तर मध्य रेलवे और सांसद की बैठक संपन्न, इलाहाबाद मंडल के स्टेशनों का नाम बदलने का भेजा प्रस्ताव
कार्यक्रम के दौरान प्लेटफार्म एक पर सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने के लिए नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही साथ महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने अधिकारियों, कर्मचारियों और मौजूद यात्रियों को सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रयोग न करने की शपथ दिलाई.
2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर यहां पर तीन गैलरी लगाई गई है. इसके माध्यम से यात्रियों को अधिक से अधिक राष्ट्रपिता के बारे में बताना है, जिससे लोग उनके सपनों को साकार करने के लिए आगे आएं.
-राजीव चौधरी, महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेल