प्रयागराजः शहर के चार पुराने चौराहों को आध्यातमिकता और आधुनिकता के संगम के साथ विकसित करने की तैयारी की गई है. इन चारों चौराहों को भगवान शिव से जोड़कर विकसित किया जाएगा और दिल्ली के चांदनी चौक की तरह सजाया जाएगा. नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग का कहना है कि चारों चौराहे मनोकामना पूर्ति शिव मंदिर के पास है. इसी वजह से चारों चौराहों शिव सर्किट बनाकर जोड़ा जाएगा. वहीं, सजने संवरने वाले मानसरोवर, चंद्रलोक, सुलाकी और रामभवन चौराहों पर रहने वाले लोगों का कहना है कि विकास के साथ ही चौराहों को जाम से मुक्त भी करवाया जाए.
प्रयागराज के शहर दक्षिणी विधानसभा में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के आवास के पास मनोकामना पूर्ति शिव मंदिर है. अब इसी शिवमंदिर के आसपास बने चार चौराहों को शिवमय बनाते हुए चांदनी चौक की तरह विकसित करने की तैयारी है. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इन चौराहों को विकसित करने के लिए योजना बनाने के लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं.
इसके बाद पीडीए और नगर निगम के अफसर इन चौराहों को विकसित करने के लिए योजना तैयार करने में जुट गए हैं. नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग का कहना है कि चारों चौराहों को शिवसर्किट के रूप के तौर पर बनाएंगे. अफसर इन चौराहों को आध्यात्मिकता और आधुनिकता के साथ संवारने के की योजना बनाएंगे. इसके बाद इन चौराहों को सजाने संवारने की योजना पर मुहर लगने के बाद काम शुरू हो सकता है.
पढ़ेंः चलिए प्रयागराज में 'स्वाद की गली', मलाईदार लस्सी और इन पकवानों को देखकर मुंह में आ जाएगा पानी
स्थानीय लोगों की मांग विकास के साथ जाम से मिले मुक्ति
मानसरोवर, चंद्रलोक, सुलाकी और रामभवन चौराहों पर रहने वाले लोगों का कहना है कि चौराहों का सिर्फ विकास न किया जाए, बल्कि इन चौराहों पर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलवाने भी दिलाई जाए. इन सड़कों पर रहने वाले व्यापारियों की भी मांग है कि सड़कों पर लगने वाले जाम की वजह से उन्हें काफी नुकसान होता है. अब इन चौराहों का विकास किया जा रहा है, तो इस तरह की व्यवस्था की जाए कि चौराहों पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सके. वहीं , अफसर भी इसी तरह से योजना बना रहे हैं कि न सिर्फ चौराहों का विकास हो बल्कि चौराहे जाम से भी मुक्त हों.