प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. हर दिन लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को देर रात चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 42 तक पहुंच गई है.
झूंसी के रहने वाले हैं चारों मरीज
जिला कोरोना नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि प्रयागराज में सोमवार की देर रात 4 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. ये चारों कसेरुआ खुर्द झूंसी के रहने वाले हैं. पाए गए चारों मरीजों को कालिंदीपुरम क्वारंटाइन सेंटर पर क्वारंटाइन किया गया था. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चारों मरीजों को कोटवा स्थित लेवल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि पॉजिटिव मिले मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को स्वास्थ्य निगरानी में रखा गया है. मरीजों के परिवार वालों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
14 मरीज हुए स्वस्थ, तीन की मौत
कोरोना नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि प्रयागराज मंडल में कोरोना के कुल 42 मामले मिले हैं जिसमें से 14 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. कोरोना वायरस से जनपद में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है.