ETV Bharat / state

प्रयागराज: स्कूल के बाहर छात्राओं से छेड़खानी, विरोध पर शोहदों ने की मारपीट - flirting with school going girls in allahabad

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जगत तारन स्कूल के बाहर सोमवार दोपहर कुछ बदमाश आये और छात्राओं से छेड़खानी करना शुरू कर दिया. चालक ने जब इसका विरोध किया तो चालक को जमकर पीटा. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है.

एसपी ने कहा कि जल्दी ही बदमाशों की गिरफ्तारी होगी
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 8:46 AM IST

प्रयागराज: शहर के एक नामी कॉलेज के बाहर छात्राओं से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. विरोध करने पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे शोहदों ने छात्राओं के साथ टैक्सी चालक को भी जमकर पीटा. स्कूल से छूटने के बाद जैसे ही छात्राएं टैक्सी पर चढ़ने लगीं तभी कुछ बदमाश आये और छेड़खानी शुरू कर दी.

जानकारी देते एसपी.
स्कूल छात्राओं के साथ छेड़छाड़
  • मामला जार्जटाउन इलाके के जगत तारन गोल्डन जुबली का है.
  • सोमवार दोपहर छात्राओं के घर लौटते समय बाइक से कुछ बदमाश आये और कमेंट कसने लगे.
  • छात्रों से मोबाइल नंबर मांगने पर चालक ने इसका विरोध किया.
  • चालक के विरोध करने पर बदमाशों ने चालक को जमकर पीटा.
  • यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है.
  • परिजन ने बदमाशों के खिलाफ जार्जटाउन में एफआईआर दर्ज कराई है.

उन शोहदों की पहचान हो गई है. पुलिस मामले पर दबिश दे रही है. जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.
-आशुतोष मिश्रा, एसपी क्राइम

प्रयागराज: शहर के एक नामी कॉलेज के बाहर छात्राओं से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. विरोध करने पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे शोहदों ने छात्राओं के साथ टैक्सी चालक को भी जमकर पीटा. स्कूल से छूटने के बाद जैसे ही छात्राएं टैक्सी पर चढ़ने लगीं तभी कुछ बदमाश आये और छेड़खानी शुरू कर दी.

जानकारी देते एसपी.
स्कूल छात्राओं के साथ छेड़छाड़
  • मामला जार्जटाउन इलाके के जगत तारन गोल्डन जुबली का है.
  • सोमवार दोपहर छात्राओं के घर लौटते समय बाइक से कुछ बदमाश आये और कमेंट कसने लगे.
  • छात्रों से मोबाइल नंबर मांगने पर चालक ने इसका विरोध किया.
  • चालक के विरोध करने पर बदमाशों ने चालक को जमकर पीटा.
  • यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है.
  • परिजन ने बदमाशों के खिलाफ जार्जटाउन में एफआईआर दर्ज कराई है.

उन शोहदों की पहचान हो गई है. पुलिस मामले पर दबिश दे रही है. जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.
-आशुतोष मिश्रा, एसपी क्राइम

Intro:7007861412 ritesh singh

स्कूल के बाहर छात्राओ से छेड़खानी एफ आई आर दर्ज l

प्रयागराज के एक नामी कालेज के बाहर छात्राओ से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर दर्जनों की संख्या में पहुचे सोहदो ने छात्राओ के साथ टैक्सी चालक को भी जमकर पीटा।मामला जार्जटाउन इलाके के जगत तारन गोल्डन जुबली का है।स्कूल छुट्टी के बाद छात्राये जैसे ही घर के लिए टैक्सी पर सवार होने लगी तभी मोटरसाइकल से आये सोहदो ने छेड़छाड़ सुरू कर दी।



Body:बता दे कि गोल्डन जुबली की छात्राएं टैक्सी ट्राली से आया जाया करती है।सोमवार दोपहर में स्कूल छुट्टी के बाद सभी घर जाने के लिए ट्राली पर बैठ गई।तभी बाइक सवार शोहदे वहा आगये।और छात्राओ पर कमेंट कसने लगे ।आरोप है कि इस दौरान शोहदे छात्राओ से उनका मोबाइल नवम्बर माँगने लगे और जब चालक ने इसका विरोध किया तो दर्जनों सोहदो ने चालक को जमकर पीटा दिया । इसे देख जब छात्राये सोर मचाने लगी तो आसपास के लोग आगे बढ़े जिसे देख शोहदे भाग निकले पूरा मामला सीसी टी वी में कैद हो गया लेकिन काफी दूरी होने के कारण पूरा मामला कैद नही हो सका।इसकी सूचना जब परिजनों को मिली तो वो चालक को लेकर जार्जटाउन थाने पहुचे और मामला दर्ज करवाया । एस पी क्राइम का कहना है कि ये शोहदे की पहचान हो चुकी है।पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

बाइट ---- आशुतोष मिश्रा (एस पी क्राइम)


Conclusion:वही सरेआम कालेज के बाहर छेड़खानी और मारपीट के बाद एन्टी रोमियो इस्क्वायड पर भी सवाल खड़े कर दिए है।गौरतलब है कि पिछले महीने लगातार बच्चियों के साथ हुई आपराधिक घटनाओं के बाद सी एम योगी आदित्यनाथ ने मनचलो पर सख्त कार्यवाही के का आदेश दिए थे।लेकिन इसका असर पुलिस अधिकारिओ पर पड़ने वाला नही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.