प्रयागराजः शुक्रवार को मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के दौरान माघ मेला क्षेत्र के खाक चौक समुद्र कूप पुलिस चौकी के पास सर्वोदय शिक्षा समिति के पंडाल में आग लग गई. आग से शिविर का पंडाल जलकर खाक हो गया. आग से पंडाल में रखे हजारों के सामान के साथ एक बाइक भी जल गई. आग की चपेट में एक दुकान भी जल गई.
शुक्रवार को मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में हवन पूजन का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान शाम माघ मेला क्षेत्र के खाक चौक थाना क्षेत्र के पास एक शिविर में तेज धुंआ उठता दिखा. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. इसी दौरान धुंए का गुबार आग में तब्दील हो गया. इससे शिविर के आस पास हड़कम्प मच गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तत्काल आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: मौनी अमावस्या के अवसर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा
हालांकि उससे पहले पंडाल में रखे हजारों के सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है की पंडाल में लोग पूजा पाठ के बाद दीपक जलता हुआ छोड़कर बाहर चले गए थे. गनीमत रही की जिस समय आग लगी उस दौरान पंडाल में कोई मौजूद नहीं था. वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. आग सूचना के बाद एसपी मेला, मेलाधिकारी और चीफ फायर आफिसर भी मौके पर पहुंचे.