ETV Bharat / state

वीडियो कॉल कर गर्लफ्रेंड ने दी सुसाइड करने की धमकी, युवक ने कर ली आत्महत्या - YOUNG MAN COMMITTED SUICIDE

Young Man Committed Suicide : परिजनों ने युवती पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी.

विवेक गुप्ता. फाइल फोटो
विवेक गुप्ता. फाइल फोटो (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 8:06 AM IST

लखनऊ : अलीगंज थाना क्षेत्र के एक युवक ने गर्लफ्रेंड के उकसावे में आकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि गर्लफ्रेंड ने वीडियो काॅल कर आत्मघाती कदम उठने की धमकी दी थी. इसके बाद परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

आत्महत्या समस्या का हल नहीं.
आत्महत्या समस्या का हल नहीं. (Photo Credit : ETV Bharat)


अलीगंज के अहिबरनपुर निवासी विवेक गुप्ता (23) पिता के साथ पान-मसाले की दुकान चलाता था. बड़े भाई विशाल ने बताया कि विवेक बुधवार को दिन में खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने गया था. शाम करीब छह बजे वह घर आया. घर पहुंचकर उसने चाय पी. परिवारवालों के साथ बैठकर बातचीत की. इसके बाद वह तीसरी मंजिल पर अपने कमरे में चला गया.

मां ने रात 8:30 बजे विवेक को खाने के लिए कई आवाज दी, पर कोई जवाब नहीं आया. मां विवेक के कमरे में गई तो वहां विवेक के आत्महत्या की जानकारी हुई. विवेक का शव देख मां रोने चिल्लाने लगी. शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग वहां पहुंचे और आनन फानन विवेक को ट्रामा सेंटर ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

विशाल के अनुसार विवेक के मोबाइल पर एक युवती की वीडियो कॉल आई थी. इस दौरान दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई. युवती ने आत्मघाती कदम उठाने की धमकी दी थी. उसने बताया था कि वह आत्महत्या कर लेगी. इसके बाद विवेक ने जान दे दी. विवेक के अनुसार घरवालों और उसे युवती के बारे में कुछ पता नहीं है. वह कहां रहती है, क्या करती है, कब से विवेक से संबंध थे, कुछ पता नहीं है. इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद कुमार तिवारी के मुताबिक मोबाइल कब्जे में फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. परिवारवालों से अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें : Suicide News: बीजेपी विधायक के सरकारी आवास में युवक ने किया सुसाइड, मीडिया सेल में करता था काम

यह भी पढ़ें : रहीमाबाद में सास से झगड़े के बाद बहू ने दे दी जान, कैंट में महिला सिपाही ने खत्म कर ली जिंदगी

लखनऊ : अलीगंज थाना क्षेत्र के एक युवक ने गर्लफ्रेंड के उकसावे में आकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि गर्लफ्रेंड ने वीडियो काॅल कर आत्मघाती कदम उठने की धमकी दी थी. इसके बाद परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

आत्महत्या समस्या का हल नहीं.
आत्महत्या समस्या का हल नहीं. (Photo Credit : ETV Bharat)


अलीगंज के अहिबरनपुर निवासी विवेक गुप्ता (23) पिता के साथ पान-मसाले की दुकान चलाता था. बड़े भाई विशाल ने बताया कि विवेक बुधवार को दिन में खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने गया था. शाम करीब छह बजे वह घर आया. घर पहुंचकर उसने चाय पी. परिवारवालों के साथ बैठकर बातचीत की. इसके बाद वह तीसरी मंजिल पर अपने कमरे में चला गया.

मां ने रात 8:30 बजे विवेक को खाने के लिए कई आवाज दी, पर कोई जवाब नहीं आया. मां विवेक के कमरे में गई तो वहां विवेक के आत्महत्या की जानकारी हुई. विवेक का शव देख मां रोने चिल्लाने लगी. शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग वहां पहुंचे और आनन फानन विवेक को ट्रामा सेंटर ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

विशाल के अनुसार विवेक के मोबाइल पर एक युवती की वीडियो कॉल आई थी. इस दौरान दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई. युवती ने आत्मघाती कदम उठाने की धमकी दी थी. उसने बताया था कि वह आत्महत्या कर लेगी. इसके बाद विवेक ने जान दे दी. विवेक के अनुसार घरवालों और उसे युवती के बारे में कुछ पता नहीं है. वह कहां रहती है, क्या करती है, कब से विवेक से संबंध थे, कुछ पता नहीं है. इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद कुमार तिवारी के मुताबिक मोबाइल कब्जे में फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. परिवारवालों से अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें : Suicide News: बीजेपी विधायक के सरकारी आवास में युवक ने किया सुसाइड, मीडिया सेल में करता था काम

यह भी पढ़ें : रहीमाबाद में सास से झगड़े के बाद बहू ने दे दी जान, कैंट में महिला सिपाही ने खत्म कर ली जिंदगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.