ETV Bharat / state

लखनऊ में पत्नी के दोस्त को फंसाने के लिए पति ने खुद पर कराई फायरिंग, 5 गिरफ्तार - LUCKNOW CRIME NEWS

पत्नी ने 11 साल पहले पति के खिलाफ दर्ज कराया था दहेज उत्पीड़न का मुकदमा. दोस्त कर रहा था पैरवी.

पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 8:49 AM IST

लखनऊ: राजधानी के महिगंवा इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पत्नी के दोस्त से परेशान होकर पति ने खुद पर फायरिंग करवाई. इसका आरोप दोस्त पर लगा दिया. पति ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उसकी पत्नी उसके दोस्त से संपर्क में थी. उसने अपने पति के खिलाफ शादी के 11 साल बाद दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था. इसकी पैरवी भी पत्नी का दोस्त ही कर रहा था. इसी से परेशान होकर पति ने इस घटना की साजिश रची. वहीं, इस पूरे मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर आरोपी पति व उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार (Video Credit : ETV Bharat)

अरुण की शादी 11 वर्ष पहले महिगंवा इलाके के एक गांव में हुई थी. करीब 7 वर्ष बाद परिवार में एक पुत्री का जन्म हुआ. उसके बाद पति-पत्नी के संबंधों में दरार आ गई. इटौंजा कोतवाली में अरुण की पत्नी ने प्रार्थना पत्र दिया. पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. आपसी सुलह समझौता कर अरुण अपनी पत्नी को लेकर अपने घर हरिओमनगर मडियावं चला गया.

करीब 15 दिन बाद अरुण की पत्नी के पुरुष मित्र को लेकर पति-पत्नी में फिर से विवाद हो गया. इसमें आत्मघाती कदम उठाने पर महिला घायल हो गई. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद महिला अपने मायके चली गई. इसी मामले में पत्नी के दोस्त को फंसाने के लिए आरोपी ने खुद पर फायरिंग करवाई.

एडीसीपी नार्थ जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि मड़ियांव थानाक्षेत्र के हरी ओम नगर निवासी अरुण कुमार मौर्य की पत्नी ने उसके के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कराया था. दोस्त इसकी पैरवी कर रहा था. मुकदमे से बचने के लिये अरुण ने अपने साथी अरविद सिंह और नीलेश मौर्य के साथ मिलकर पत्नी के दोस्त को फंसाने के लिए गुरुवार को खुद पर फायरिंग करवाई.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पति समेत अरुण कुमार मौर्य, अनुज मौर्य, अरविंद सिंह और लक्ष्मीनारायण मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल असलहों समेत अन्य सामान भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में युवक ने लिव इन पार्टनर महिला को सिलबट्टे से वारकर मार डाला, 8 साल से रह रहे थे साथ

यह भी पढ़ें: 3 वर्षीय बेटे का शव घर ले जाने के लिए परिजनों ने मांगी भीख, KGMU ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान हुई थी मौत

लखनऊ: राजधानी के महिगंवा इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पत्नी के दोस्त से परेशान होकर पति ने खुद पर फायरिंग करवाई. इसका आरोप दोस्त पर लगा दिया. पति ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उसकी पत्नी उसके दोस्त से संपर्क में थी. उसने अपने पति के खिलाफ शादी के 11 साल बाद दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था. इसकी पैरवी भी पत्नी का दोस्त ही कर रहा था. इसी से परेशान होकर पति ने इस घटना की साजिश रची. वहीं, इस पूरे मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर आरोपी पति व उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार (Video Credit : ETV Bharat)

अरुण की शादी 11 वर्ष पहले महिगंवा इलाके के एक गांव में हुई थी. करीब 7 वर्ष बाद परिवार में एक पुत्री का जन्म हुआ. उसके बाद पति-पत्नी के संबंधों में दरार आ गई. इटौंजा कोतवाली में अरुण की पत्नी ने प्रार्थना पत्र दिया. पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. आपसी सुलह समझौता कर अरुण अपनी पत्नी को लेकर अपने घर हरिओमनगर मडियावं चला गया.

करीब 15 दिन बाद अरुण की पत्नी के पुरुष मित्र को लेकर पति-पत्नी में फिर से विवाद हो गया. इसमें आत्मघाती कदम उठाने पर महिला घायल हो गई. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद महिला अपने मायके चली गई. इसी मामले में पत्नी के दोस्त को फंसाने के लिए आरोपी ने खुद पर फायरिंग करवाई.

एडीसीपी नार्थ जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि मड़ियांव थानाक्षेत्र के हरी ओम नगर निवासी अरुण कुमार मौर्य की पत्नी ने उसके के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कराया था. दोस्त इसकी पैरवी कर रहा था. मुकदमे से बचने के लिये अरुण ने अपने साथी अरविद सिंह और नीलेश मौर्य के साथ मिलकर पत्नी के दोस्त को फंसाने के लिए गुरुवार को खुद पर फायरिंग करवाई.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पति समेत अरुण कुमार मौर्य, अनुज मौर्य, अरविंद सिंह और लक्ष्मीनारायण मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल असलहों समेत अन्य सामान भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में युवक ने लिव इन पार्टनर महिला को सिलबट्टे से वारकर मार डाला, 8 साल से रह रहे थे साथ

यह भी पढ़ें: 3 वर्षीय बेटे का शव घर ले जाने के लिए परिजनों ने मांगी भीख, KGMU ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान हुई थी मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.