एयर शो देखकर रोमांचित नजर आए दर्शक. प्रयागराजः प्रयागराज में 8 अक्टूबर को मनायी जाने वाली भारतीय वायुसेना की 91 वीं वर्षगांठ (91st anniversary of Indian Air Force) के मौके पर परेड और एयर शो (Air Show) होना है. इसकी फुल ड्रेस रिहर्सल शुक्रवार को हुई. मध्य वायु कमांड सेंटर के मुख्यालय में जहां दिन में फुल ड्रेस रिहर्सल हुई वहीं शाम को संगम तट पर एयर शो (Air Show) का रिहर्सल किया गया है. संगम तट पर वायुसेना के जांबाजों के द्वारा जो एयर शो का रिहर्सल किया गया उसमें सेना के लड़ाकू विमानों के साथ ही सैन्य हेलीकॉप्टर ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए हैरत अंगेज कारनामे दिखाए.
विमानों ने हवा में गोते लगाकर दर्शकों को हैरत में डाला. शुक्रवार को संगम तट पर किये गए एयरशो के रिहर्सल में भारतीय वायुसेना के लेटेस्ट लड़ाकू विमानों के साथ ही विंटेज विमान ने भी प्रदर्शन किया. सेना के जिन विमानों ने एयर शो में करतब दिखाए हैं उनमे मुख्य रूप से रॉफेल ,तेजस, टाइगर मॉथ, हार्बट ट्रेनर, ट्रांसपोर्ट जहाज सी वन थर्टी, आईएल 78,मिग 21, चेतक हेलीकॉप्टर और रुद्र हेलीकॉप्टरों समेत सौ से अधिक विमान शामिल थे.
तेजस और राफेद ने किया उम्दा प्रदर्शन. इन लड़ाकू विमानों ने गंगा यमुना के संगम तट पर शुक्रवार को अपना जलवा दिखाया. इसकी शुरुआत दो चिनूक हेलीकॉप्टरों के करतब दिखाकर की गयी थी. इस एयर शो के जरिये सैन्य विमानों के पायलटों ने अपनी और विमान की क्षमता और विविधता का प्रदर्शन लोगों के सामने किया. इन चिनूक हेलीकॉप्टर ने हवा में एक ही जगह से अपने चारों तरफ कैसे हमला किया जा सकता है इसका प्रदर्शन किया. इसके पास आकाशगंगा की स्काई डाईवर्स की टीम के ने 1 हजार से ज्यादा फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर पैराग्लाइडिंग का प्रदर्शन कर लोगों को रोमांचित कर दिया.हेलीकॉप्टरों ने हवा में कलाबाजियां दिखाईं. इसके अलावा एयर शो में स्वदेशी निर्मित हेलीकॉप्टर चेतक ने तिरंगे ध्वज का फार्मेशन किया जबकि सूर्य किरन हेलीकॉप्टर के साथ ही फाइटर जेट ने भी शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल नए विमान सी 2 95 ने भी हैरतअंगेज करतब दिखाए. एयर शो में दर्शकों को भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन रॉफेल के साथ ही देश में बने लड़ाकू जहाज तेजस को भी देखने का मौका मिला. इसके साथ ही कारगिल में पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ाने वाले मिराज 2000 ने भी यहां आसमान में अपने करतब दिखाए जबकि भारतीय वायुसेना में अपनी आयु पूरी कर चुके मिग 21 भी रिहर्सल में शामिल हुआ. इसका आखिरी एयर शो रविवार को देखने को मिलेगा जहां उसको विदाई भी दी जाएगी. लड़ाकू विमानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. एयरशो देखकर रोमांचित हुए लोगसंगम तट के ऊपर हुए एयर शो के रिहर्सल को लेकर पूरे संगम क्षेत्र में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. एयर शो का रिहर्सल देखने आए दर्शकों ने भी भारतीय वायुसेना की सैन्य ताकत को देखकर रोमांचित हुए. इसके साथ ही लोग लड़ाकू जहाजों के हैरतअंगेज कारनामे देखकर खुश और उत्साहित हैं. उनका कहना है कि रिहर्सल जब इतना शानदार है तो रविवार को होने वाला एयरशो कितना रोमांचित करने वाला होगा. इसको लेकर उनके अंदर अभी से उत्साह है. इन लोगों का कहना है कि उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है कि उनके शहर में ऐसा आयोजन किया जा रहा है जिसको देखने का सपना सभी का होता है. ये भी पढ़ेंः Prayagraj में आठ अक्टूबर को वायुसेना का एयर शो, तैयारी जारी
ये भी पढ़ेंः Air Force Day : प्रयागराज में वायु सेना के जवानों की फुल ड्रेस रिहर्सल, एयर शो में दिखेगा मिराज और सुखोई का दमखम