प्रयागराज : सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के साइंस फैकल्टी के पास छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट की सूचना आस-पास के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस को आता देखकर दोनों गुटों के छात्र फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से छानबीन शुरू कर दी.
पुलिस ने बताया कि छात्रों के दो गुटों में आईडी दिखाने को लेकर विवाद हुआ था. चीफ प्रॉक्टर को बुलाया गया है, मारपीट करने वाले छात्र अपने-अपने हॉस्टल में चले गए हैं. वार्डन के एप्लीकेशन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि यूनीवर्सिटी के पास एक प्राइवेट लाइब्रेरी है, छात्र उसमें पढ़ने जाते हैं.
लाइब्रेरी में कुछ छात्र पढ़ने गए थे. इसी बीच आईडी दिखाने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई. जिसके बाद छात्रों ने अपने-अपने हॉस्टल में फोन कर दिया. कुछ ही देर में हॉस्टल के लड़के लाइब्रेरी के पास पहुंच गए और दोनों गुटों में मारपीट हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची है, जिन छात्रों को चोट लगी है उनसे इलाज कराने के लिए कहा गया है. यह भी कहा गया है कि वह पुलिस को तहरीर दें. तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.