प्रयागराज: हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने चक्का जाम कर दिया. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद बिजली के तारों को ऊपर नहीं किया गया. आरोप है कि बिजली के तार जमीन से बहुत नजदीक हैं, जिसकी वजह से अब तक कई मवेशियों की चपेट में आने से मौत हो चुकी है.
हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आया किसान
पूरा मामला जिले के लालापुर थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव का है. शुक्रवार को एक किसान खेत से पशुओं का चारा लेकर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में लटकते हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. इससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने शव रखकर आवागमन बाधित कर दिया.
मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन
सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने उचित मुआवजा और सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन देकर परिजनों को शांत किया.
बिजली विभाग की उदासीनता से हुआ हादसा
ग्रामीणों ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में लटकते बिजली के तार आएदिन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी शिकायत करने के बाद भी इनकी मरम्मत नहीं कराते.