ETV Bharat / state

एसआरएन अस्पताल की फॉल सीलिंग गिरी, जांच के आदेश - प्रिंसिपल ने दिए जांच के आदेश

प्रयागराज में स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के एक बिल्डिंग की फॉल सीलिंग अचानक गिर गई. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

etv bharat
स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 8:42 PM IST

प्रयागराज: शहर के सबसे बड़े अस्पताल स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में शनिवार को PMSSY बिल्डिंग की फॉल सीलिंग टूटकर अचानक नीचे गिर गई. इस दौरान अस्पताल में अफरातफरी मच गई. हालांकि राहत की बात है कि उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.

बता दें कि स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के पीएमएसएसवाई सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के अंदर जहां मरीजों का सीटी स्कैन, एक्सरे और अन्य डायग्नोस्टिक होता है. उसी एरिया में सुबह फॉल सीलिंग का बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया. इससे एक दिन पहले भी कुछ हिस्से की फॉल सीलिंग गिर चुकी थी. शनिवार को सुबह जब फॉल सीलिंग गिरने की जानकारी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अन्य लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया. राहत की बात रही कि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ.

मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह का कहना है कि निर्माण करने वाली एजेंसी को मामले की जानकारी दी गई है. जल्द ही कंपनी मरम्मत का काम करेगी. इसके साथ ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर से इस घटना की जांच करवाने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- बांदा: अस्पताल की बिजली बाधित तो अंधेरे में डॉक्टर इलाज करने को मजबूर, योगी सरकार में बेहाल स्वास्थ्य व्यवस्था

बता दें कि एसआरएन अस्पताल की यह बिल्डिंग दो साल पहले कोरोना काल में बनकर तैयार हुई. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्टूबर 2020 में किया था. बिल्डिंग बने अभी दो साल का समय भी पूरा नहीं हुआ और उसकी फॉल सीलिंग गिर गई. वहीं, घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने मामले की जांच करवाने के साथ ही संबंधित एजेंसी को मरम्मत के लिए सूचित कर दिया है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार की एजेंसी ने इस बिल्डिंग का निर्माण करवाया था. एजेंसी को उसकी मरम्मत के लिए निर्देश दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: शहर के सबसे बड़े अस्पताल स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में शनिवार को PMSSY बिल्डिंग की फॉल सीलिंग टूटकर अचानक नीचे गिर गई. इस दौरान अस्पताल में अफरातफरी मच गई. हालांकि राहत की बात है कि उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.

बता दें कि स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के पीएमएसएसवाई सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के अंदर जहां मरीजों का सीटी स्कैन, एक्सरे और अन्य डायग्नोस्टिक होता है. उसी एरिया में सुबह फॉल सीलिंग का बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया. इससे एक दिन पहले भी कुछ हिस्से की फॉल सीलिंग गिर चुकी थी. शनिवार को सुबह जब फॉल सीलिंग गिरने की जानकारी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अन्य लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया. राहत की बात रही कि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ.

मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह का कहना है कि निर्माण करने वाली एजेंसी को मामले की जानकारी दी गई है. जल्द ही कंपनी मरम्मत का काम करेगी. इसके साथ ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर से इस घटना की जांच करवाने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- बांदा: अस्पताल की बिजली बाधित तो अंधेरे में डॉक्टर इलाज करने को मजबूर, योगी सरकार में बेहाल स्वास्थ्य व्यवस्था

बता दें कि एसआरएन अस्पताल की यह बिल्डिंग दो साल पहले कोरोना काल में बनकर तैयार हुई. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्टूबर 2020 में किया था. बिल्डिंग बने अभी दो साल का समय भी पूरा नहीं हुआ और उसकी फॉल सीलिंग गिर गई. वहीं, घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने मामले की जांच करवाने के साथ ही संबंधित एजेंसी को मरम्मत के लिए सूचित कर दिया है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार की एजेंसी ने इस बिल्डिंग का निर्माण करवाया था. एजेंसी को उसकी मरम्मत के लिए निर्देश दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.