प्रयागराज: प्रयागराज जिला कचहरी में उस वक्त गहमा गहमी देखने को मिली जब जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी का बेटा पूरे लाव लश्कर के साथ जिला अदालत पहुंचा, पुलिस ने जब उसे परिसर से जाने के लिए कहा तो नोकझोंक का प्रयास किया और फिर चला गया. मगर पुलिस अलर्ट हो गई और सुरक्षा की दृष्टि पुलिस ने समय रहते ही मुख्तार अंसारी के बेटे उमर सहित आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई. पुलिस का आरोप है कि कोर्ट परिसर में बिना काम के पहुंचा था और शांति व्यवस्था को भंग किया था.
आपको बता दें कि एमपी-एमएलए कोर्ट में आज बृजेश सिंह से जुड़े एक मुकदमे मे सुनवाई होनी थी उस मुकदमे में गवाह रमेश हाजिर हुआ था, जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही बढ़ा दी गई थी. इसी बीच जिला कचहरी परिसर में मुख्तार अंसारी का बेटा अपने साथियों के साथ परिसर में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर रहा था, पुलिस ने जब उसे परिसर से जाने के लिए कहा तो पहले तो नोकझोंक का प्रयास किया और फिर चला गया, इसके बाद जगराम चौराहे के पास भीड़ लगाकर खड़े हो गए थे, बवाल की आशंका पर पुलिस अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची फिर सभी को घेर कर पकड़ लिया गया.
यह भी पढ़ें-एक बयान और फिर भड़क उठे शोले, पढ़िए अजय मिश्रा के वकील से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बनने तक की कहानी
सीओ कर्नलगंज अजीत सिंह चौहान का कहना है कि पूरे लाव लश्कर के साथ मुख्तार अंसारी का बेटा जिला अदालत पहुंचा था जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और सुरक्षा की दृष्टि पुलिस ने समय रहते ही मुख्तार अंसारी के बेटे उमर सहित आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई. पुलिस का आरोप है कि कोर्ट परिसर में बिना काम के पहुंचे थे और शांति व्यवस्था को भंग किया था.
उनका कहना है कि मुख्तार के बेटे और उसके साथ साथियों को पकड़ा गया है सभी से पूछताछ चल रही है, उनके पास से दो गाड़ी भी मिली हैं. जिला कोर्ट आने का मकसद पता लगाया जा रहा है, इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.