ETV Bharat / state

प्रयागराज में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज में से 8 की दूसरी रिपोर्ट आई निगेटिव - prayagraj news

प्रयागराज में मिले कोरोना पॉजिटिव 9 मरीजों में से 8 की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है. तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर सभी को कोटवा लेवल वन अस्पताल से छुट्टी मिलेगी.

prayagraj news
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 10:24 PM IST

प्रयागराज: जनपद में पूरे जोन में कुल 9 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी मरीजों का इलाज कोटवा स्थित अस्पताल में चल रहा है. गुरुवार को देर रात 9 पॉजिटिव मरीज में से दूसरी रिपोर्ट में 8 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

दूसरी रिपोर्ट आई निगेटिव

सीएमओ डॉ.जीएस बाजपेई ने बताया कि जनपद में बने कोटवा स्थित बने अस्पताल में प्रतापगढ़, कौशांबी और प्रयागराज जिले को मिलाकर कुल 9 पॉजिटिव मरीज एडमिट किये गए थे. गुरुवार को देर रात 9 में से 8 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है. कौशांबी के एक मरीज के रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. सभी मरीजों को अभी भी लेवल वन स्टेज अस्पताल में भर्ती किया गया है.

भेजा जाएगा तीसरा जांच सैम्पल

सीएमओ डॉ. जीएस बाजपेई ने बताया कि कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की तीसरी जांच रिपोर्ट के लिए सैम्पल तीन दिन बाद भेजा जाएगा. तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर सभी को कोटवा लेवल वन अस्पताल से छुट्टी मिलेगी. इसके बाद इंडोनेशियाई जमाती को प्रशासन की निगरानी में रखा जाएगा.

घर-घर खोजे जाएंगे संक्रमित

कोरोना संदिग्धों को घर-घर खोजने का अभियान जारी है. शहर के सभी क्वारंटीन स्थलों और अन्य स्थानों पर रैपिड रिस्पांस टीम ने कुल 615 लोगों की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण किया. सभी की स्थिति सामान्य पाई गई. इनमें 97 व्यक्ति इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन हैं. इसके साथ ही घर-घर लोगों की जांच का अभियान लगातार जारी रहेगा.

प्रयागराज: जनपद में पूरे जोन में कुल 9 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी मरीजों का इलाज कोटवा स्थित अस्पताल में चल रहा है. गुरुवार को देर रात 9 पॉजिटिव मरीज में से दूसरी रिपोर्ट में 8 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

दूसरी रिपोर्ट आई निगेटिव

सीएमओ डॉ.जीएस बाजपेई ने बताया कि जनपद में बने कोटवा स्थित बने अस्पताल में प्रतापगढ़, कौशांबी और प्रयागराज जिले को मिलाकर कुल 9 पॉजिटिव मरीज एडमिट किये गए थे. गुरुवार को देर रात 9 में से 8 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है. कौशांबी के एक मरीज के रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. सभी मरीजों को अभी भी लेवल वन स्टेज अस्पताल में भर्ती किया गया है.

भेजा जाएगा तीसरा जांच सैम्पल

सीएमओ डॉ. जीएस बाजपेई ने बताया कि कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की तीसरी जांच रिपोर्ट के लिए सैम्पल तीन दिन बाद भेजा जाएगा. तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर सभी को कोटवा लेवल वन अस्पताल से छुट्टी मिलेगी. इसके बाद इंडोनेशियाई जमाती को प्रशासन की निगरानी में रखा जाएगा.

घर-घर खोजे जाएंगे संक्रमित

कोरोना संदिग्धों को घर-घर खोजने का अभियान जारी है. शहर के सभी क्वारंटीन स्थलों और अन्य स्थानों पर रैपिड रिस्पांस टीम ने कुल 615 लोगों की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण किया. सभी की स्थिति सामान्य पाई गई. इनमें 97 व्यक्ति इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन हैं. इसके साथ ही घर-घर लोगों की जांच का अभियान लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.