ETV Bharat / state

प्रयागराज: शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार

प्रयागराज शहर में शिक्षक भर्ती में रुपये लेकर अभ्यर्थियों को पास कराने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से फर्जी मार्कशीट के साथ ही 7.50 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं.

फर्जीवाड़ा करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार
फर्जीवाड़ा करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 7:00 PM IST

प्रयागराज: पुलिस ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों को फर्जी तरीके से पास कराने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास फर्जी मार्कशीट, भर्ती से सम्बंधित दस्तावेज के साथ ही 7.50 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं.

पूर्व जिला पंचायत सदस्य घोटाले में शामिल
एसएसपी अशोक वेंकेटेश ने बताया कि शिक्षक भर्ती के घोटाले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्ण लाल पटेल भी शामिल हैं. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपियों के पास मिले दस्तवेज के आधार पर शिक्षक भर्ती में घोटाला किया गया है.

पीड़ित छात्र ने लिखवाया मुकदमा
एसएसपी ने बताया कि सोंराव थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित अभ्यर्थी ने केएल पटेल व उनके अन्य साथियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की और छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

एएसपी ने बताया कि नामजद आरोपियों में रूद्र दुबे, शशि प्रकाश सरोज, हरिकृष्ण सरोज, कमल पटेल, रंजीत, कृष्ण लाल पटेल, माया पति, आलोक, सरोज शामिल हैं. इसमें से 8 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों के खोजबीन जारी है. आरोपियों में धर्मेंद्र और सरोज खाद्य और रसद विभाग में लिपिक हैं और कृष्ण कुमार स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं.

प्रयागराज: पुलिस ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों को फर्जी तरीके से पास कराने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास फर्जी मार्कशीट, भर्ती से सम्बंधित दस्तावेज के साथ ही 7.50 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं.

पूर्व जिला पंचायत सदस्य घोटाले में शामिल
एसएसपी अशोक वेंकेटेश ने बताया कि शिक्षक भर्ती के घोटाले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्ण लाल पटेल भी शामिल हैं. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपियों के पास मिले दस्तवेज के आधार पर शिक्षक भर्ती में घोटाला किया गया है.

पीड़ित छात्र ने लिखवाया मुकदमा
एसएसपी ने बताया कि सोंराव थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित अभ्यर्थी ने केएल पटेल व उनके अन्य साथियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की और छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

एएसपी ने बताया कि नामजद आरोपियों में रूद्र दुबे, शशि प्रकाश सरोज, हरिकृष्ण सरोज, कमल पटेल, रंजीत, कृष्ण लाल पटेल, माया पति, आलोक, सरोज शामिल हैं. इसमें से 8 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों के खोजबीन जारी है. आरोपियों में धर्मेंद्र और सरोज खाद्य और रसद विभाग में लिपिक हैं और कृष्ण कुमार स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.