ETV Bharat / state

करोड़ों की अवैध संपत्ति के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी पर ईडी ने कसा शिकंजा

author img

By

Published : Jul 2, 2021, 2:09 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय की प्रयागराज यूनिट को आशंका है कि मुख्तार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी संपत्तियों का जो आंकलन किया है, वो कम है. ईडी का मानना है कि मुख्तार और उसके करीबियों के पास करोड़ों की कई और अवैध संपत्तियां हैं जिनका ईडी अब जांच कर पता लगाएगी.

करोड़ों की अवैध संपत्ति के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी पर ईडी ने कसा शिकंजा
करोड़ों की अवैध संपत्ति के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी पर ईडी ने कसा शिकंजा

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के योगी शासन में माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी पर अब ईडी का शिकंजा कसने जा रहा है. इससे माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. बांदा जेल में बंद मुख्तार पर प्रयागराज में प्रवर्तन निदेशालय ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रवर्तन निदेशालय की प्रयागराज यूनिट ने माफिया के खिलाफ करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा ईडी मुख्तार के करीबियों के संपत्तियों का पता लगाने के लिए भी जांच करेगी.

माफिया मुख्तार अंसारी पर कसेगा ईडी का शिकंजा

प्रवर्तन निदेशालय की प्रयागराज यूनिट को आशंका है कि मुख्तार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी संपत्तियों का जो आंकलन किया है, वो कम है. ईडी का मानना है कि मुख्तार और उसके करीबियों के पास करोड़ों की कई और अवैध संपत्तियां हैं जिनका ईडी अब जांच कर पता लगाएगी. मुकदमा दर्ज होने के बाद अब ईडी की टीम बांदा जेल जाकर मुख्तार अंसारी से पूछताछ भी कर सकती है.

मऊ सदर से विधायक मुख्तार पर कंपनी बनाकर करोड़ों की हेराफेरी कर अवैध संपत्तियों को अर्जित करने का आरोप है. इसमें कई बेनामी संपत्तियां भी शामिल हैं. मुख्तार अंसारी के खिलाफ गाजीपुर और लखनऊ में पहले से दर्ज मुकदमों के आधार पर ही ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है. ईडी द्वारा दर्ज केस में जालसाजी कर ग्रामसभा की सरकारी जमीन पर कब्जा करने व उसका इस्तेमाल करने का भी आरोप है.

यह भी पढ़ें : जहरीली शराब मामला: अवैध शराब बेचने की आरोपी की जमानत अर्जी खारिज

कब्जा की गयी जमीन के नाम पर करोड़ों किराया लेने का भी आरोप है. इसके अलावा ईडी अन्य जिलों में मुख्तार की अवैध संपत्ति के साथ ही उसके खिलाफ दर्ज मुकदमों की जानकारी हासिल कर केस में आगे की कार्यवाही करेगी. इससे पहले ईडी गुजरात के जेल में बंद प्रयागराज के बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और जेल में बंद विधायक विजय मिश्रा द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्तियों का पता लगाने के लिए मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

मुख्तार के परिवार वालों की संपत्ति का पता लगाएगी ईडी

ईडी की टीम मुख्तार अंसारी की मां, पत्नी और बेटों की संपत्तियों का भी विवरण पता करने में जुटी है. ईडी ने जो लिस्ट तैयार की है, उसमें करोड़ों के कीमत की जमीन के अलावा जेवर व लग्ज़री कार का भी जिक्र किया गया है. मुख्तार के पारिवारिक सदस्यों के अलावा उसके कुछ करीबियों के अवैध संपत्तियों का भी ईडी पता लगाने में जुटी हुई है.

नेपाल तक फैला नेटवर्क

ईडी को पुलिस की जो रिपोर्ट मिली है उसमें मुख्तार अंसारी का नेटवर्क कई राज्यों के अलावा नेपाल तक फैला होने की बात है. ऐसे में ईडी के अधिकारी मुख्तार और उनके गैंग के 22 एक्टिव सदस्यों की संपत्ति खंगालेगी.

अतीक-विजय मिश्र पर भी दर्ज किया गया मनी लॉड्रिंग केस

मुख्तार अंसारी के पहले अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ ईडी ने मुकदमा दर्ज किया था. बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ केस दर्ज कर ईडी करोड़ों की अवैध संपत्ति होने की जांच कर रही है. अतीक के परिवार वालों की नामी-बेनामी संपत्ति को भी जांच की जा रही है. ईडी ने विधायक विजय मिश्र के खिलाफ भी मनी लॉडिंग का मुकदमा दर्ज किया है. इसकी सघन जांच चल रही है.

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के योगी शासन में माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी पर अब ईडी का शिकंजा कसने जा रहा है. इससे माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. बांदा जेल में बंद मुख्तार पर प्रयागराज में प्रवर्तन निदेशालय ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रवर्तन निदेशालय की प्रयागराज यूनिट ने माफिया के खिलाफ करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा ईडी मुख्तार के करीबियों के संपत्तियों का पता लगाने के लिए भी जांच करेगी.

माफिया मुख्तार अंसारी पर कसेगा ईडी का शिकंजा

प्रवर्तन निदेशालय की प्रयागराज यूनिट को आशंका है कि मुख्तार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी संपत्तियों का जो आंकलन किया है, वो कम है. ईडी का मानना है कि मुख्तार और उसके करीबियों के पास करोड़ों की कई और अवैध संपत्तियां हैं जिनका ईडी अब जांच कर पता लगाएगी. मुकदमा दर्ज होने के बाद अब ईडी की टीम बांदा जेल जाकर मुख्तार अंसारी से पूछताछ भी कर सकती है.

मऊ सदर से विधायक मुख्तार पर कंपनी बनाकर करोड़ों की हेराफेरी कर अवैध संपत्तियों को अर्जित करने का आरोप है. इसमें कई बेनामी संपत्तियां भी शामिल हैं. मुख्तार अंसारी के खिलाफ गाजीपुर और लखनऊ में पहले से दर्ज मुकदमों के आधार पर ही ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है. ईडी द्वारा दर्ज केस में जालसाजी कर ग्रामसभा की सरकारी जमीन पर कब्जा करने व उसका इस्तेमाल करने का भी आरोप है.

यह भी पढ़ें : जहरीली शराब मामला: अवैध शराब बेचने की आरोपी की जमानत अर्जी खारिज

कब्जा की गयी जमीन के नाम पर करोड़ों किराया लेने का भी आरोप है. इसके अलावा ईडी अन्य जिलों में मुख्तार की अवैध संपत्ति के साथ ही उसके खिलाफ दर्ज मुकदमों की जानकारी हासिल कर केस में आगे की कार्यवाही करेगी. इससे पहले ईडी गुजरात के जेल में बंद प्रयागराज के बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और जेल में बंद विधायक विजय मिश्रा द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्तियों का पता लगाने के लिए मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

मुख्तार के परिवार वालों की संपत्ति का पता लगाएगी ईडी

ईडी की टीम मुख्तार अंसारी की मां, पत्नी और बेटों की संपत्तियों का भी विवरण पता करने में जुटी है. ईडी ने जो लिस्ट तैयार की है, उसमें करोड़ों के कीमत की जमीन के अलावा जेवर व लग्ज़री कार का भी जिक्र किया गया है. मुख्तार के पारिवारिक सदस्यों के अलावा उसके कुछ करीबियों के अवैध संपत्तियों का भी ईडी पता लगाने में जुटी हुई है.

नेपाल तक फैला नेटवर्क

ईडी को पुलिस की जो रिपोर्ट मिली है उसमें मुख्तार अंसारी का नेटवर्क कई राज्यों के अलावा नेपाल तक फैला होने की बात है. ऐसे में ईडी के अधिकारी मुख्तार और उनके गैंग के 22 एक्टिव सदस्यों की संपत्ति खंगालेगी.

अतीक-विजय मिश्र पर भी दर्ज किया गया मनी लॉड्रिंग केस

मुख्तार अंसारी के पहले अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ ईडी ने मुकदमा दर्ज किया था. बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ केस दर्ज कर ईडी करोड़ों की अवैध संपत्ति होने की जांच कर रही है. अतीक के परिवार वालों की नामी-बेनामी संपत्ति को भी जांच की जा रही है. ईडी ने विधायक विजय मिश्र के खिलाफ भी मनी लॉडिंग का मुकदमा दर्ज किया है. इसकी सघन जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.