प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कोरोना के नये स्वरुप ओमीक्रॉन के साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ने बड़ा फैसला लिया है. यूनिवर्सिटी में एक जनवरी 2022 से एक बार फिर से पूरी तरह से ऑनलाइन पढ़ाई शुरु की जायेगी. जिसके लिये यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. एक जनवरी 2022 से परिसर में कोई भी कक्षाएं ऑफलाइन नहीं चलेंगी बल्कि सभी छात्रों को अगले आदेश तक ऑनलाइन पढ़ाई करनी है.
इस दौरान शोधार्थी, शिक्षक की अनुमति के बाद कोविड प्रोटोकॉल के साथ कैंपस में आ सकते हैं. इसके अलावा सभी कक्षाओं के छात्र ऑनलाइन क्लास करेंगे. इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी और संबंधित कॉलेजों में साल 2021 में सभी स्तर की कक्षाएं सिर्फ एक दिन 17 दिसंबर को चली थी. उसके बाद 31 दिसंबर तक शीतावकाश घोषित हो गया था और एक जनवरी से ऑफलाइन कक्षाएं शुरु होनी थी. इस बीच शुक्रवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नये साल से ऑनलाइन पढ़ाई को आदेश जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें- टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर, एक की मौत
ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुये लिया गया फैसला
यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार की तरफ से जारी किये आदेश के मुताबिक यूनिवर्सिटी के साथ ही उसके हॉस्टल में नये साल का किसी तरह का जश्न नहीं मनाया जायेगा. इस आदेश का पूरी तरह से पालन करने के लिये रजिस्ट्रार की तरफ से सभी हास्टलों के वार्डन को पत्र भेजकर इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है.आदेश में स्पष्ट किया गया है कि देश में लगातार बढ़ते ओमीक्रोन के मामलों को देखते हुये एहतियात के तौर पर महामारी से बचाव के लिये कोविड नियमों का पालन करें.
इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है. किसी को भी कोरोना वायरस के लक्षण से मिलने वाली तकलीफ होने पर अपने रिपोर्टिंग ऑफिसर को सूचना देकर परिसर से बाहर चले जाना है. इसके साथ ही वो उचित उपचार लेने के साथ ही सावधानी बरतकर सभी को सुरक्षित रखें.
साल 2021 में सिर्फ एक दिन चली हैं सभी कक्षाएं ऑफलाइन
इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में साल 2021 में सिर्फ एक दिन ही पूरी तरह से युनिवर्सिटी परिसर में सभी कक्षाएं ऑफलाइन मोड में चल सकी हैं. बीते 17 दिसंबर के दिन परिसर में स्नातक से लेकर शोध तक की सभी कक्षाएं ऑफलाइन संचालित हुयी थी. उसके बाद शीतावकाश के बाद एक जनवरी 2022 से सभी कक्षाएंं ऑफलाइन मोड में चलनी थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप