प्रयागराज: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. संक्रमण का खतरा न बढ़े इसके लिए स्वास्थ्य और जिला प्रशासन अस्पतालों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतते हुए पाए जाने वाले नर्सिंगहोम और क्लीनिक पर कार्रवाई जारी है. इस क्रम में जिलाधिकारी ने 40 नर्सिंग होम और क्लीनिकों को नोटिस भेजा और 6 को सील करने का आदेश सीएमओ को दिया है.
जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में स्वास्थ विभाग की टीम ने जिले के कुल 476 नर्सिंगहोम, क्लीनिकों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान 46 में कमियां पाई गईं. इसके तहत कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया. साथ ही 6 नर्सिंगहोम, क्लीनिकों को सील किया गया है. इनमें से दो के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करायी गयी है.
सील किए गए क्लीनिक
1. उषा पाली क्लीनिक मुबारकपुर फूलपुर प्रयागराज
2. श्रेया हास्पिटल मैलहन फूलपुर प्रयागराज
3. अमृत क्लीनिक मिरिहिरी हण्डिया
4. संगीता क्लीनिक मिरिगिरी हण्डिया
5. मुलायम सिंह पुत्र राम पाल यादव नि0 गदीयानी मऊआइमा इनको सील के साथ-साथ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.
6. पूजा नर्सिग होम होलागढ़ को सील करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
जिले के सभी अस्पतालों और क्लीनिकों पर नजर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएस बाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के सभी क्लीनिक और अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मॉनिटरिंग कर रही है. कोई भी क्लीनिक या फिर नर्सिंग होम लापरवाही करते नजर आते हैं तो जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी.