प्रयागराज: जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में संगम सभागार में शनिवार को देर शाम जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में प्रधान को निर्देशित किया जाए कि उनके ग्राम सभा में यदि किसी भी व्यक्ति को लक्षण दिखाई दे, तो वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर परीक्षण अवश्य करा लें.
जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को ग्राम सभाओं में साफ-सफाई, जल जमाव न होने देना, दवा का छिड़काव आदि की नियमित समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि कोई दूसरी बीमारी न फैले, इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए. जिलाधिकारी को बैठक में WHO/Unicef के मंडलीय प्रतिनिधि अरविंद कुमार शर्मा ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से PCV वैक्सीन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये कोई नई वैक्सीन नही है.
आंकड़े के अनुसार 1000 नवजात शिशुओं में से 7 की निमोनिया से मृत्यु हो जाती है. ये टीका बच्चों में निमोनिया के बैक्टीरिया से लड़ने के लिए उनकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में काफी सहायक होगा, जिससे निमोनिया से होने वाली मृत्यु में कमी आएगी. ये टीका जन्म से 1 वर्ष के बीच 6 सप्ताह, 14 सप्ताह एवं 9 माह पर लगया जाएगा. PCV एक महंगा टीका है, जिसे सरकार राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी में शामिल कर नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी.