प्रयागराज: प्रदेश की जिला अदालतों में चौथे शनिवार को भी अवकाश की मांग की थी जिसको हाई कोर्ट की प्रशासनिक समिति ने मान ली है. शीघ्र ही इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. अभी तक दूसरे शनिवार को अवकाश रहता है. अब हफ्ते के दो शनिवारों को अदालतें बन्द रहेंगी. यह व्यवस्था जनवरी 2020 से प्रभावी होने की संभावना है.
अदालतों में पांच दिन कार्य की मांग
हाई कोर्ट नियम के तहत जिला अदालतों का कार्य दिवस 265 दिन है. अब चौथे शनिवार को अवकाश घोषित होने के बाद कार्य दिवस बरकरार रखने के लिए कुछ छुट्टियों में कटौती करनी होगी. दिसम्बर माह में वार्षिक कैलेंडर जारी होते समय इसे लागू किया जा सकेगा.
पढें- प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे जोन में चलने वाली ट्रेनोंं की गति बढ़ाने की मिली मंजूरी
हाई कोर्ट कर्मचारी अधिकारी संघ के महासचिव बृजेश शुक्ल ने भी मुख्य न्यायधीस से हाई कोर्ट में पांच कार्य दिवस लागू करने की मांग की है. अभी अदालतें बन्द रहती हैं, किंतु कार्यालय खुला रहता है. संघ का मानना है कि देर रात काम करने के कारण घरेलू कार्य के लिए सप्ताह में पांच दिन के कार्य दिवस को लागू किया जाय.