प्रयागराज: जिले के सरायममरेज थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव में स्थित एक निजी क्लीनिक पर वर्चस्व को लेकर क्लीनिक के डॉक्टर, नर्स और क्षेत्र के एक व्यक्ति के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने छेड़खानी, मारपीट और एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
ये है मामला
थाना क्षेत्र के चंपापुर बघेड़ी गांव में जन जीवन क्लीनिक एवं होम्योहाल पर गुरुवार के दिन डाॅ. अनिल मौर्या, नर्स मंजू देवी व क्षेत्र के राम प्रकाश शुक्ला उर्फ चंचल शुक्ला के बीच विवाद गया. मंजू देवी की तहरीर राम प्रकाश शुक्ला सहित चार अज्ञात के खिलाफ एससीएसटी एक्ट बलवा व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है.
दूसरे पक्ष की चंदना देवी की तहरीर पर डाॅ. विक्की यादव, शिवशंकर यादव डाॅ हरिशंकर यादव, शुभम यादव, अंतिम मिश्रा, लक्ष्मी चंद्र यादव, मल्लू गौतम, मंजू गौतम समेत आठ लोगों के खिलाफ बलवा, छेड़खानी, छीनैती व जान से मारने का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.