प्रयागराज: संगम नगरी में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से पुलिस पर अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों को अवैध रूप से हिरासत में रखे जाने का आरोप लग रहा है. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि धूमनगंज पुलिस उसके दो नाबालिग बेटे अमान अहमद और ऐजम अहमद को 24 फरवरी को घटना के बाद से पकड़कर ले गई और हिरासत में रखे हुए है. लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी उसके दोनों नाबालिग बेटों की कोई सूचना नहीं मिल रही है. जिसके बाद शाइस्ता परवीन की तरफ से जनपद न्यायालय में अर्जी दाखिल कर बेटों को अवैध पुलिस हिरासत से निकलवाने की मांग की गई थी. वहीं, अब इसपर पुलिस ने जवाब दिया है.
पुलिस का जवाब
धूमनगंज पुलिस की तरफ से कोर्ट में जवाब दाखिल कर बताया गया है कि ऐजम और अवान अहमद को न हिरासत में लिया गया है, न ही पुलिस थाने पर लाया गया है. पुलिस की जीडी में भी अतीक के इन दोनों बेटों को लाने की कोई एंट्री नहीं है. पुलिस ने अपने जवाब में साफ कहा है कि थाना धूमनगंज में ऐजम अहमद और अवान अहमद नाम का कोई भी व्यक्ति न ही जीडी में दाखिल किया गया है और न ही थाने में बैठाया गया है. इसके साथ ही पुलिस के जवाब में यह बताया गया है कि उमेश पाल हत्याकांड की विवेचना में प्रभारी निरीक्षक गए हुए हैं. वहीं, पुलिस के जवाब से कोर्ट संतृष्ट नहीं हुई है और पुनः डिटेल रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है.
शाइस्ता का आरोप
शाइस्ता की अर्जी में कहा गया था कि उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस वालों ने उनके घर में घुसकर कक्षा 9 में पढ़ने वाले अवान अहमद और बारहवीं में पढ़ने वाले ऐजम अहमद को पुलिस घर के अंदर से उठाकर ले गई. जिस वक्त पुलिस दोनों बेटों को पकड़ने पहुंची थी तो उनके दोनों बेटे कमरे में बैठकर पढ़ रहे थे और पुलिस वाले उन्हें जबरन उठाकर ले गए. लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने जब अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों को कोर्ट में पेश नहीं किया तो शाइस्ता परवीन ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दोनों बेटों को पुलिस की अवैध हिरासत से निकलवाने की मांग की थी, इसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 2 मार्च को पुलिस से जवाब मांगा था.
यह भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case हथियार विक्रेता सफदर अली के दो मंजिला मकान पर चला बुलडोजर