प्रयागराजः माघ मेला का तीसरा प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या 21 जनवरी यानी आज है. इस दिन पवित्र संगम जल में डुबकी लगाने से अच्छे फल की प्राप्ति होती है. इस कामना के साथ संगम पर देर रात से श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गई थी. कड़ाके की ठंड हल्की सी बारिश के बावजूद मेला क्षेत्र में आस्था का जनसैलाब देखने को मिला. पुण्य की कामना से लोग हर-हर गंगे के बोल लगाते हुए संगम में डुबकी लगा रहे हैं. वहीं, मेला प्रशासन की ओर से दावा किया गया है कि मौनी अमावस्या पर 2 करोड़ 9 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है. संगम के सभी 17 घाटों पर भोर से ही स्नान शुरू हो गया था. स्नान का यह सिलसिला शाम छह बजे तक चला. मेले में पुलिस काफी मुस्तैद रही.
जिला प्रशासन का अनुमान है कि आज मेला में कम से कम दो करोड़ तक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे. इसके मद्देनजर संपूर्ण मेला क्षेत्र में स्नान घाटों की संख्या बढ़ाई गई है. साथ ही साथ सर्कुलेटिंग एरिया को भी बढ़ाया गया है. मेला क्षेत्र में किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था का जाल फैलाया गया है. सीसीटीवी, ड्रोन, जल-थल पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवान निगाह पानी कर रहे हैं.
बता दें कि आज रात में संगम क्षेत्र में हुई बारिश से जगह-जगह पर कीचड़ भी देखने को मिला है. मार्गों पर फिसलन के चलते पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को भी शकर प्लेटों पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. माघ मेले की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की टीम सभी घाटों पर निगरानी बनाए रखे हुए हैं. आज के दिन पवित्र नदियों में मौन होकर के डुबकी लगाने से मोच फल की प्राप्ति होती है. संगम क्षेत्र में इस कामना से बड़े-बूढ़े और बच्चे सभी पवित्र जल की एक डुबकी के लिए आतुरता से संगम की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर जगह-जगह पर साइन एस के माध्यम से दिशा निर्देश दिया गया है.
आसमान से की गई पुष्प वर्षा
प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में शनिवार को आसमान से पुष्प वर्षा की गई. संगम तट पर मौजूद लाखों श्रद्धालुओं के ऊपर आसमान में मंडराते हेलिकॉप्टर से जिस वक्त पुष्प वर्षा की जा रही थी संगम तट पर मौजूद श्रद्धालु गंगा मैया और जय श्री राम के जयकारे लगा रहे थे. माघ मेला क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं ने सरकार द्वारा की गयी पुष्प वर्षा की सराहना की. गंगा स्नान के बाद वापस जा रहे स्नानार्थियों ने सरकार की इस पहल को सनातन धर्म का मान बढ़ाने वाला बताया. गंगा स्नान करके लौट रहे शिवम शुक्ला और जितेंद्र सिंह ने कहाकि पुष्प वर्षा करके सरकार गंगा भक्तों का सम्मान कर रही है.
पढ़ेंः Mauni Amavasya 2023: वाराणसी में श्रद्धालुओं ने गंगा में लगायी डुबकी