ETV Bharat / state

चैत्र नवरात्रि: प्रयागराज के सिरसा घाट पर उमड़े श्रद्धालु, गंगा मे लगाई आस्था की डुबकी - प्रयागराज न्यूज

प्रयागराज जिले के मेजा के सिरसा घाट पर चैत्र नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था का डुबकी लगाकर मां से आर्शीवाद मांगा. आज से चैत्र नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है.

गंगा में स्थान करते श्रद्धालु
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 2:36 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 10:32 PM IST

प्रयागराज: शनिवार से चैत्र नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है. नवरात्रि के नौ दिनों तक भक्त मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों का दर्शन कर सकेंगे. वहीं नवरात्री के पहले दिन मेजा के सिरसा घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था का डुबकी लगाकर मां से आर्शीवाद मांगा.

नवरात्रि के नौ दिनों तक नौ रूपों में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और नवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी. मां दुर्गा को समर्पित इस पर्व की खुशी में लोग उनकी भक्ती में लीन हो जाते हैं. चारों ओर वातावरण मां की भक्ती से लीन होता है. कुछ इसी तरह के भक्ती का माहौल प्रयागराज के मेजा के सिरसा घाट पर देखने को मिला, जहां नवरात्री के पहले दिन गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर भक्तों ने मां से मनोकामनाएं मांगी.

गंगा में स्नान करते श्रद्धालु.

चैत्र नवरात्री के पहले दिन सिरसा घाट पर हजारों की संख्या में लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं भीड़ ज्यादा होने के कारण लोगों को जाम की समस्या से भी जूझना पड़ा. हालांकि वहां पर तैनात पुलिस बल और चौकी प्रभारी मेजा रोड प्रवीण सिंह के प्रयास से लोगों को जल्द ही जाम से मुक्ति मिल गई. वहीं सिरसा घाट पर गंगा स्नान करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सेवा में चौकी प्रभारी सिरसा राकेश राय, सभासद सुशील केसरी, सभासद अंकित केसरी लगे रहे.

प्रयागराज: शनिवार से चैत्र नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है. नवरात्रि के नौ दिनों तक भक्त मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों का दर्शन कर सकेंगे. वहीं नवरात्री के पहले दिन मेजा के सिरसा घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था का डुबकी लगाकर मां से आर्शीवाद मांगा.

नवरात्रि के नौ दिनों तक नौ रूपों में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और नवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी. मां दुर्गा को समर्पित इस पर्व की खुशी में लोग उनकी भक्ती में लीन हो जाते हैं. चारों ओर वातावरण मां की भक्ती से लीन होता है. कुछ इसी तरह के भक्ती का माहौल प्रयागराज के मेजा के सिरसा घाट पर देखने को मिला, जहां नवरात्री के पहले दिन गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर भक्तों ने मां से मनोकामनाएं मांगी.

गंगा में स्नान करते श्रद्धालु.

चैत्र नवरात्री के पहले दिन सिरसा घाट पर हजारों की संख्या में लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं भीड़ ज्यादा होने के कारण लोगों को जाम की समस्या से भी जूझना पड़ा. हालांकि वहां पर तैनात पुलिस बल और चौकी प्रभारी मेजा रोड प्रवीण सिंह के प्रयास से लोगों को जल्द ही जाम से मुक्ति मिल गई. वहीं सिरसा घाट पर गंगा स्नान करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सेवा में चौकी प्रभारी सिरसा राकेश राय, सभासद सुशील केसरी, सभासद अंकित केसरी लगे रहे.

Intro:*मेजा/प्रयागराज*

चैत्र नवरात्री प्रथम दिन सिरसा घाट में हजारों की संख्या में लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई जहाँ भीड होने के कारण लोगों को जाम से फजीहत भी उठानी पडी चौकी प्रभारी मेजारोड प्रवीण सिंह के अथक प्रयास से जाम से लोगों को मुक्त किया वही सिरसा घाट पर गंगा स्नान करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए चौकी प्रभारी सिरसा राकेश राय सभासद सुशील केसरी सभासद अंकित केसरी श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे।
रिपोर्ट/Rajesh kumar gaur
मेजा प्रयागराज
10007

Body:*मेजा/प्रयागराज*

चैत्र नवरात्री प्रथम दिन सिरसा घाट में हजारों की संख्या में लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई जहाँ भीड होने के कारण लोगों को जाम से फजीहत भी उठानी पडी चौकी प्रभारी मेजारोड प्रवीण सिंह के अथक प्रयास से जाम से लोगों को मुक्त किया वही सिरसा घाट पर गंगा स्नान करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए चौकी प्रभारी सिरसा राकेश राय सभासद सुशील केसरी सभासद अंकित केसरी श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे।
रिपोर्ट/Rajesh kumar gaur
मेजा प्रयागराज
10007Conclusion:
Last Updated : Apr 6, 2019, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.