प्रयागराजः प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) शनिवार को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मेडिकल एथिक्स डे के कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का हौसला बढ़ाया. इसके अलावा कोरोना की दूसरी लहर में जान गंवाने वाले डॉक्टरों को श्रद्धांजलि दी. डिप्टी सीएम ने इस दौरान मेडिकल स्टाफ को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जब दूसरी लहर पीक पर थी तो प्रयागराज के एसआरएन मेडिकल कॉलेज में क्षमता से अधिक मरीज लगातार पहुंच रहे थे.मेडिकल स्टाफ पर जबरदस्त दबाव था, बावजूद हौंसला नहीं खोया और जान की बाजी लगाकर दिन-रात मरीजों की सेवा की. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को इसीलिए भगवान का दर्जा दिया जाता है. कई बार लोग अपनी तकलीफ का जिक्र अपने सगे संबंधियों से नहीं कर पाते लेकिन डॉक्टरों से अपनी समस्या बताते हैं और इलाज करवाते हैं. मरीज के तीमारदार डॉक्टरों पर हमला करते हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार भी होता है. आरोप भी लगते हैं बावजूद इसके डॉक्टर जी-जान से लोगों की सेवा में लगे रहते हैं.
यह भी पढ़ें-Ganga Dussehra 2021: गंगा दशहरा पर करें इन मंत्रों का जाप, इन 10 पापों से मिलेगी मुक्ति
इस मौके पर डिप्टी सीएम ने लोगों को यकीन दिलाया कि प्रयागराज में जल्द ही उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. जिससे यहां के लोगों को इलाज के लिए लखनऊ एसजीपीजीआई, एम्स या वाराणसी और मुम्बई के कैंसर हॉस्पिटल नहीं जाना पड़ेगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसे में जब लगातार कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है. डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का उत्साह और हौसला कायम रखना जरूरी है. इसलिए मैं यहां आया हूं.